बस्ती : जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई गांव में 14 अगस्त की रात को चोरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर को निशाना बनाया था. जिसके बाद से पुलिस इस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर रमवापुर के पास मौजूद हैं. जिसके बाद स्वाट प्रभारी राजकुमार पांडेय व कप्तानगंज एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय की संयुक्त टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया है. वह मंगल बाजार पुरानी बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 18390 रुपये नकद, सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, नथिया, माला व अन्य आभूषण बरामद किया है. वहीं पकड़ में आए चोरों ने कई थाना इलाकों में हुई चोरी की बात को कबूल किया है.