बस्ती: जनपद में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन और नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र ने मंगलवार को हर्रैया तहसील में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. हर्रैया तहसील में बने 3 क्वारंटाइन सेंटर पर सुरेश चंद्र ने मजदूरों और श्रमिकों से उनका हालचाल जाना. साथ ही भोजन और साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली.
बिहार के भागलपुर जिले के कुछ प्रवासी मजूदरों ने प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र के सामने अपनी इच्छा जाहिर की. श्रमिकों ने कहा कि साहब हम लोगों को 24, 25 दिन क्ववारंटाइन किये हो गया है. अब हम सबको अपने घर जाना है. वहां हमारा परिवार भूखे मर रहा है, उनके पास राशन नहीं है. इसलिए सरकार द्वारा हमको घर भेजने की व्यवस्था की जाए.
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र श्रमिकों को आश्वासन देते हुये आगे बढ़ गये और कस्तूरबा गांधी मे बने किचन का निरीक्षण किया. इसके बाद वे वापस सर्किट हाउस चले गए. निजी स्कूलों में क्वारांटाइन किये गये लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था की प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र ने सराहना की.