बस्ती: जिले में सोमवार को समाजसेवी संगठनों ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया. स्वास्थ्य विभाग की अपील पर 12 से अधिक संगठन के सदस्यों ने रक्तदान किया.
सदस्यों ने किया रक्तदान
रोटरी क्लब, एनएसएस, स्काउट गाइड सहित 10 से अधिक सामाजिक संगठन के करीब 100 सदस्यों ने सोमवार को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया. एनएसएस के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ पुरनेश नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना के इस जंग में हम सभी को एकजुट होकर मदद करनी चाहिए. इसी के तहत सिद्धार्थ नगर यूनिवर्सिटी से चलकर वह बस्ती आए और अपने संगठन के सदस्यों से अपील की कि वे लोग अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेट करें.