बस्ती: शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के आवास पर उनके परिजनों से एमएलसी सन्तोष यादव ने मुलाकात की. इस दौरान एमएलसी संतोष यादव सनी ने नोएडा के एसपी के निलंबन के सवाल पर कहा कि प्रदेश की सरकार संविधान को बेच रही है. उन्होंने कहा कि पैसे लेकर पोस्टिंग के खेल में शामिल लोगों की हमने लिस्ट देखी है, जिसमें कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया है तो कुछ को हटाया गया है.
वहीं सपा एमएलसी ने कहा कि हमारा संविधान कहता है की हम धर्म और जाति के आधार पर भेद नहीं करेंगे, लेकिन यह जो कानून सीएए ला रहे हैं. यह केवल धर्म के नाम पर भेद कर रहे हैं. साथ ही एमएलसी सनी यादव ने जेएनयू हिंसा के सवाल पर भी आरएसएस पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: सरकारी तंत्र से उठा भरोसा, अब चैरिटी-शो ही 'माही' का सहारा
सपा एमएलसी ने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम के घर में सीआरपीएफ भेज दी गई थी, जो कि देश के गृह मंत्री रह चुके हैं, लेकिन 20 लड़कों को दिल्ली पुलिस नहींं पकड़ पा रही है. महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से पीड़ित है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं और किसान को लागत नहीं मिल रही है. सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है.