बस्तीः जहां एक तरफ योगी सरकार आए दिन प्रदेश में बढते क्राइम की घटनाओं को लेकर बार-बार पुलिस विभाग को कड़ी चेतवानी दे रही हैं. जिससे प्रदेश मे बढ़ती क्राइम की घटनाओं में गिरावट लाई जाए, लेकिन यूपी पुलिस का खौफ बदमाशों में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है. बदमाश दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
ताजा घटना बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपूरवा ओवरब्रिज का है, जहां फल व्यापारी ओसामा उर्फ सुल्तान मंडी से वापस घर जा रहा था. तभी रास्ते में पैसे से भरे बैग को बाइक सवार दो बदमाश छीनने लगे और जब ओसामा ने मदद के लिए आवाज लगाई और अपना पैसे से भरा बैग नहीं छोड़ा तो अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी के ऊपर ताबड़तोड़ फायर झोंककर भाग हो गए.
गोली की तड़तड़ाहट से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का पूरा इलाका गूंज गया. आसपास के लोग ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने लखनऊ रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- हैवानियत : खेत में लथपथ मिली शौच के लिए गई किशोरी, मुंह में ब्लेड डालकर कपड़े से बांधा
सीओ सीटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की घटना चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास की है. जहां फल व्यापारी मंडी से वापस घर जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया, लेकिन सफल न होने पर फल व्यापारी ओसामा के ऊपर फायर झोंककर फरार हो गए. घायल व्यापारी का इलाज चल रहा है. स्थिति खतरे से बाहर है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. अतिशीघ्र घटना का सफल आनवारण किया जाएगा.