बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. यहां एक युवक के शराब लाकर न देने पर दबंग युवक के घर में घुस गए. इसके बाद उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी नाकाम हो गए.
मामले की जानकारी एसपी हेमराज मीणा ने दी. दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के पिता ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है. आरोप लगाया है कि बुधवार देर शाम कुछ लोग मेरी 16 वर्षीय लड़की को अकेला पाकर घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट कर जान-माल की धमकी देकर भाग गए.
दबंगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई
आरोप है कि पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो दबंग एक बार फिर से घर में घुस गए और लाठी डंडों से परिवार की पिटाई की. इसके बाद फुस की झोपड़ी में आग लगा दी. झोपड़ी में रखा सारा समान जलकर राख हो गया.
बेटे ने शराब लाने से किया था मना
शिकायती पत्र में बताया गया है कि बात सिर्फ इतनी थी कि दबंग उसके बेटे को शराब लेने के लिए भेज रहे थे और उसने मना कर दिया. इस बात से गुस्साए दबंगों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
विभिन्न धाराओं में मामला हुआ दर्ज
इस पूरे मामले में एसपी के आदेश पर 6 से अधिक आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 452, 354 क, 436, 7/8 पाक्सो एक्ट एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.