बस्ती: जिले के प्रभारी मंत्री मोती सिंह रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. मंत्री ने जिले में 832 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए. वहीं कृषि बिल के बारे में उन्होंने कहा कि इस बिल से बिचौलियों को दूर किया गया है. बिल से एमएसपी को अलग नहीं किया गया है.
मंत्री ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में बिचौलियों की लंबी चैन है, जो कमीशन के रूप में हजारों करोड़ रुपये लेते थे. वह भी बिना किसानी किए. किसानों की आय को दोगुना करने और बिचौलियों को दूर करने के लिए इस बिल को लाया गया है. इस बिल के बाद जो पैसा बिचौलिए लेते थे. वह किसानों की जेब में आएगा.
वहीं किसानों के धरना प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के लोग यह सब करवा रहे हैं. कांग्रेस के लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन लोगों ने आयोजन किया और जो लोग उन को फाॅलो करते हैं, वही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वहां भी कांग्रेस के लोग हैं.