बस्ती: जनपद में प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदारों की मनमानी चल रही है. मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान इन दिनों शासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर संचालित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- एटा: कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, नष्ट की गई 2,100 पेटी शराब
दरअसल जनपद के गौर ब्लाक के शिवाघाट मार्ग नरथरी चौरहा पर संचालित हो रही देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग भी मेहरबान नजर आ रहा है. इसके चलते दुकान संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर शराब बेची जा रही है. दुकान खुलने से पहले और बाद में शराब बेची जाती है.
ये बोले जिला आबकारी अधिकारी
दुकान की जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा कि क्या दुकान का अनुज्ञापी भी इसमें शामिल है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. नियमानुसार निर्धारित समय के बाद या पहले शराब को बेचा नहीं जा सकता है. अगर कोई और व्यक्ति गैरकानूनी ढंग से शराब बेच रहा है, तो उसके ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत स्पेशल टीम बनाकर सभी दुकानों की जांच की जाएगी.