बस्ती: गौर रेलवे स्टेशन के पास हाल ही के दिनों में अधिवक्ता आदर्श दुबे का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ था, जिसको लेकर परिजन FIR के लिए जीआरपी और बस्ती पुलिस के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी कहीं भी नहीं सुनी गई. साथी अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता आदर्श दुबे को अपहरण कर उनकी हत्या की गई है. अधिवक्ता अजय त्रिपाठी के अनुसार हत्या वाले दिन वह सभी एक साथ एक निजी कार्यक्रम में जाने वाले थे. आदर्श दुबे उन सभी से कह कर गए थे कि अभी हम थोड़ी ही समय में घर से तैयार होकर आते हैं, लेकिन तकरीबन शाम 7 बजे उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, फिर उससे दोबारा संपर्क नहीं हुआ.
अधिवक्ताओं का कहना है जब तक हत्यारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे. इस मामले में एएसपी पंकज पाण्डेय का कहना है कि जो भी वैधानिक करवाई होगी वो की जाएगी. फिलहाल अधिवक्ता आदर्श दुबे ने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या की गई थी, ये तो जांच का विषय है.