ETV Bharat / state

बस्ती: भू-माफियाओं ने जमीन पर किया कब्जा, एसडीएम करेंगे मामले की जांच - बस्ती में भू-माफियाओं ने जमीन पर किया कब्जा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में भू-माफियाओं ने एक परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया. इस मामले में मंडल के कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि एसडीएम से मामले की जांच कराई जा रही है.

पीड़ित.
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:58 PM IST

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में भू-माफिया ने एक परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वहीं पीड़ित और उसका परिवार परिवार पिछले 40 साल से इस जमीन पर काबिज था. पीड़ित परिवार के मुखिया भोला ने बताया कि उसकी जमीन घाघरा नदी की कटान में चली गई थी, जिस वजह से प्रशासन ने उसे विस्थापित के तौर पर यहां जमीन दी थी.

भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने से पीड़ित परेशान.

रातों-रात हुई जमीन पर बाउंड्री
आरोप के मुताबिक गांव के प्रधान के पति रामदुलारे की नजर भोला की जमीन पर पड़ गई. भोला की जमीन एनएच 28 से सटी जमीन है, जिसे वह बेचकर मोटी रकम हासिल करना चाहता है. रामदुलारे ने साजिश के तहत उनकी जमीन से टीन और छप्पर उखाड़ फेंका. इसके बाद बिना किसी प्रस्ताव और बजट के ही प्रशासन की जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया. जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का बोर्ड लगाकर रातों-रात एक घर और बाउंड्री बनाकर कब्जा जमा लिया.

पीड़ित की पिटाई
पीड़ित भोला ने बताया कि उसकी इस जमीन का विवाद सरकार से चकबंदी में चल रहा है, जबकि उसके पास किसी भी निर्माण कार्य को न करने का स्थगन आदेश भी है. इसके बावजूद प्रधान ने गुंडई के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं जब भोला और उसके परिवार ने जमीन पर निर्माण रोकने की कोशिश की तो दबंगो ने उसकी जमकर पिटाई की और उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया.

मंडल के कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि एसडीएम से मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. जिले में कहीं भी अगर कोई सरकार की जमीन या किसी गरीब की जमीन कब्जाने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में भू-माफिया ने एक परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वहीं पीड़ित और उसका परिवार परिवार पिछले 40 साल से इस जमीन पर काबिज था. पीड़ित परिवार के मुखिया भोला ने बताया कि उसकी जमीन घाघरा नदी की कटान में चली गई थी, जिस वजह से प्रशासन ने उसे विस्थापित के तौर पर यहां जमीन दी थी.

भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने से पीड़ित परेशान.

रातों-रात हुई जमीन पर बाउंड्री
आरोप के मुताबिक गांव के प्रधान के पति रामदुलारे की नजर भोला की जमीन पर पड़ गई. भोला की जमीन एनएच 28 से सटी जमीन है, जिसे वह बेचकर मोटी रकम हासिल करना चाहता है. रामदुलारे ने साजिश के तहत उनकी जमीन से टीन और छप्पर उखाड़ फेंका. इसके बाद बिना किसी प्रस्ताव और बजट के ही प्रशासन की जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया. जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का बोर्ड लगाकर रातों-रात एक घर और बाउंड्री बनाकर कब्जा जमा लिया.

पीड़ित की पिटाई
पीड़ित भोला ने बताया कि उसकी इस जमीन का विवाद सरकार से चकबंदी में चल रहा है, जबकि उसके पास किसी भी निर्माण कार्य को न करने का स्थगन आदेश भी है. इसके बावजूद प्रधान ने गुंडई के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं जब भोला और उसके परिवार ने जमीन पर निर्माण रोकने की कोशिश की तो दबंगो ने उसकी जमकर पिटाई की और उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया.

मंडल के कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि एसडीएम से मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. जिले में कहीं भी अगर कोई सरकार की जमीन या किसी गरीब की जमीन कब्जाने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो - 9889557333

स्लग - गरीब के आशियाने पर भू माफिया का कब्जा

एंकर- योगी सरकार की एंटी भू माफिया टीम जिले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है, गरीब की जमीन पर भू माफिया जबरन कब्जा कर रहे, सरकारी तालाब, पोखरा और बंजर कि जमीनें कब्जाई का रही है लेकिन जिला प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है, परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में भोला कि जमीन को भू माफिया ने कब्जा कर लिया, जब कि भोला और उसका परिवार पिछले ४० साल से इस जमीन पर काबिज था, भोला ने बताया कि उसकी जमीन घाघरा नदी की कटान में चली गई थी जिस वजह से जिला प्रशासन ने उसे विस्थापित के तौर पर यहां जमीन दिया था, लेकिन गाव के प्रधान रामदुलारे कि नजर उनकी जमीन पर पड़ गई क्यों वह एन एच २८ से सटी जमीन है जिसे वह बेचकर मोटी रकम हासिल करना चाहते है, इसी साजिश के तहत उनकी कब्जेशुदा जमीन से उनका टीन और छप्पड़ दबंग प्रधान ने उखाड़ फेंका, इसके बाद बिना किसी प्रस्ताव व बजट के ही प्रशासन की आंख में धूल झोंकने कि नियत से बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया, और आंगन वाडी केंद्र का बोर्ड लगाकर रातो रात एक घर व बाउंड्री बनाकर कब्जा जमा लिया, पीड़ित भोला ने बताया कि उसकी इस जमीन का विवाद सरकार से चकबंदी में चल रहा है, जब कि उसके पास किसी भी निर्माण कार्य को न करने का स्थगन आदेश भी है बावजूद प्रधान गुंडई के बल पर कब्जा कर लिया, पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की, इतना ही नहीं जब वह और उसका परिवार निर्माण रोकने की कोशिश किए तब दबंगो ने उसकी जमकर पिटाई की और उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया, पुलिस ने इस मामले की शिकायत तो दर्ज कि मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।


Body:मंडल के कमिश्नर अनिल सागर ने इस केस पर कहा कि एस डी एम् से मामले की जांच कराई का रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, जिले में कहीं भी अगर कोई सरकार की जमीन या किसी गरीब की जमीन कब्जाने का प्रयास करेगा तो उसे बक्सा नहीं जाएगा, भोला की जमीन उसे जरूर वापस मिलेगी।

बाइट - भोला,,, पीड़ित
बाइट - स्थानीय
बाइट - अनिल सागर....कमिश्नर


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.