ETV Bharat / state

अपने ही खेत की फसल काटने के लिए डीएम कार्यलय का चक्कर काट रहा बुजुर्ग

बस्ती में एक बुजुर्ग अपने ही खेत की फसल काटने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की.

Etv Bharat
Basti me bujurg par sitam
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:12 AM IST

बस्तीः जिले में एक बुजुर्ग उमाशंकर अपनी ही जमीन पर बोई फसल को काटने को तरस रहा है. हाथ में कागजों से भरा थैला और कंधे पर सिस्टम का बोझ लेकर बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहा है. आरोप है कि बुजुर्ग को उसके ही खेत की फसल काटने से रोकने के लिए एक बदमाश लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, मामले संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने कहा कि थानेदार को निर्देशित कर बुजुर्ग को फसल काटने का आदेश दे दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पुराना गांव के रहने वाले बुजुर्ग उमाशंकर (70) ने अपने खेत पर फसल बोई. कड़ी मेहनत से उसे सिंचा. लेकिन, अब अपनी ही फसल को नहीं काट पा रहे हैं. आरोप है कि थाने का हिस्ट्रीशीटर और गुंडा किस्म का व्यक्ति दिलीप सिंह बुर्जुग को फसल काटने से रोकता है और जान से मारने की धमकी देता है.

जानकारी देते एसडीएम गुलाब चंद्र

बुजुर्ग उमाशंकर ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह धमकी देकर कहता है कि जमीन पर कहीं दिखे तो जान से हाथ धो बैठोगे. बुजुर्ग का आरोप है कि इस मामले की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचे तो थानेदार ने भी हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह की हिमाकत की और कोई मदद नहीं की. थक हार कर बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचा और डीएम से अपनी व्यथा बताई. इस दौरान बुजुर्ग ने हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अपने खेत की फसल काटने का अधिकार मांगते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की.

बुजुर्ग उमाशंकर का कहना है कि उसके पक्ष में एसडीएम न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट और दीवानी न्यायालय का भी आदेश हो चुका है, बावजूद इसके दबंग दिलीप सिंह उसे असहाय समझकर उन्हें धमकाता रहता है. बुजुर्ग ने बताया कि फर्जी वसीयत के आधार पर दबंग दिलीप सिंह ने उसकी जमीन पर दावा किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब उनके पक्ष में आदेश भी हो चुका है. इसके बावजूद स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.

वहीं, एसडीएम हरिया गुलाब चंद्र ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल उस पर कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को फसल काटने का आदेश दे दिया गया है. मौके पर राजस्व टीम को भी भेज दिया गया है. उन्हें जानकारी मिली है कि पीड़ित बुजुर्ग अब अपनी फसल काट पा रहे हैं, जबकि दबंग दिलीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए थानेदार को निर्देशित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मेरे थाने के सारे दारोगा हैं कबाड़ी, थानाध्यक्ष का विवादित VIDEO वायरल

बस्तीः जिले में एक बुजुर्ग उमाशंकर अपनी ही जमीन पर बोई फसल को काटने को तरस रहा है. हाथ में कागजों से भरा थैला और कंधे पर सिस्टम का बोझ लेकर बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहा है. आरोप है कि बुजुर्ग को उसके ही खेत की फसल काटने से रोकने के लिए एक बदमाश लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, मामले संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने कहा कि थानेदार को निर्देशित कर बुजुर्ग को फसल काटने का आदेश दे दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पुराना गांव के रहने वाले बुजुर्ग उमाशंकर (70) ने अपने खेत पर फसल बोई. कड़ी मेहनत से उसे सिंचा. लेकिन, अब अपनी ही फसल को नहीं काट पा रहे हैं. आरोप है कि थाने का हिस्ट्रीशीटर और गुंडा किस्म का व्यक्ति दिलीप सिंह बुर्जुग को फसल काटने से रोकता है और जान से मारने की धमकी देता है.

जानकारी देते एसडीएम गुलाब चंद्र

बुजुर्ग उमाशंकर ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह धमकी देकर कहता है कि जमीन पर कहीं दिखे तो जान से हाथ धो बैठोगे. बुजुर्ग का आरोप है कि इस मामले की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचे तो थानेदार ने भी हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह की हिमाकत की और कोई मदद नहीं की. थक हार कर बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यलय पहुंचा और डीएम से अपनी व्यथा बताई. इस दौरान बुजुर्ग ने हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अपने खेत की फसल काटने का अधिकार मांगते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की.

बुजुर्ग उमाशंकर का कहना है कि उसके पक्ष में एसडीएम न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट और दीवानी न्यायालय का भी आदेश हो चुका है, बावजूद इसके दबंग दिलीप सिंह उसे असहाय समझकर उन्हें धमकाता रहता है. बुजुर्ग ने बताया कि फर्जी वसीयत के आधार पर दबंग दिलीप सिंह ने उसकी जमीन पर दावा किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब उनके पक्ष में आदेश भी हो चुका है. इसके बावजूद स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.

वहीं, एसडीएम हरिया गुलाब चंद्र ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल उस पर कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को फसल काटने का आदेश दे दिया गया है. मौके पर राजस्व टीम को भी भेज दिया गया है. उन्हें जानकारी मिली है कि पीड़ित बुजुर्ग अब अपनी फसल काट पा रहे हैं, जबकि दबंग दिलीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए थानेदार को निर्देशित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मेरे थाने के सारे दारोगा हैं कबाड़ी, थानाध्यक्ष का विवादित VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.