बस्ती: जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घायल मजदूर को अस्पताल ले जाने के बजाए उससे पूछताछ करती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी हेमराज मीना ने जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी ने बताया कि सीओ और एसओ इस मामले की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई जी जाएगी. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि घायल युवक जमीन पर पड़ा हुआ तड़प रहा है और दारोगा राकेश कुमार डायरी और कलम निकालकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना ने तत्काल अफसरो को जांच के लिए भेजा, फिलहाल जांच अधिकारी की तरफ से अभी रिपोर्ट एसपी को नहीं सौंपी गई है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाई-वे के किनारे जब हादसे के बाद घायल मजदूर तड़प रहा था, तो स्थानीय पुलिस को फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस उससे पूछताछ करती रही और 40 मिनट के बाद एम्बुलेंस पहुंची. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.