बस्ती: छावनी थाना (Chhawani Police Station basti) क्षेत्र के एकमा हिरनिया गांव में धान के खेत में एक मजदूर का संदिग्ध अवस्था में शव (Labour dead body found in farm) मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छावनी थाना क्षेत्र के एकमा हिरनिया गांव निवासी रंगनाथ पाठक (35 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर धान के खेत में पड़ा मिला. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों की माने तो मृतक रंगनाथ सहित तीनों भाई अविवाहित है और इनका परिवार बेहद गरीबी में जीवन यापन करता है. यह लोग मेहनत मजदूरी करके अपनी जीवन व्यतीत कर रहे हैं. शुक्रवार को भी वह मजदूरी करने के लिए गांव के एक व्यक्ति के खेत में काम करने के लिए गया था और वही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस संबंध में थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारणों का पता चल सकेगा.