बस्ती: जिले के बहुचर्चित कबीर हत्याकांड में न्याय न मिलने से परेशान परिजन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. इस दौरान कबीर की बहन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कबीर के परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है.
कबीर की बहन ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन
अखिलेश यादव से मिलने पहुंची कबीर की बहन रंजना तिवारी का कहना है कि सीएम योगी ने मामले की जांच एसआईटी से लेकर सीबीसीआईडी को दे दी है, जो पीड़ित परिवार के ही खिलाफ हैं. अखिलेश को दिये ज्ञापन में रंजना ने साफ कहा है कि भाजपा नेता उसके परिवार को बरगला रहे हैं, इसीलिए भाजपा से न्याय की उम्मीद नहीं है. हत्याकांड के साजिशकर्ता को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
बीजेपी के थे सक्रिय नेता
कबीर तिवारी बीजेपी के सक्रिय नेता और छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष थे. 9 अक्टूबर 2019 को दिनदहाड़े कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना में 8 नामजद और दो अज्ञात आरोपियों में से महज चार की गिरफ्तारी हो पाई है.
10 आरोपियों में से 4 की हुई गिरफ्तारी
घटना को अंजाम दने वाले दो शूटरों को पब्लिक ने मौके पर ही पकड़ लिया था. दो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने असलहा सप्लाई करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ में गिरफ्तार किया था. इस तरह 10 आरोपियों में से कुल 4 की ही गिरफ्तारी हो पाई है.
इसे भी पढ़ें:- कबीर हत्याकांड: 36 उपद्रवियों के खिलाफ चार्जशीट, पाई-पाई की होगी वसूली