बस्ती: यूपी सरकार में उद्यान कृषि विपणन मंत्री श्रीराम चौहान बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की और सरकार की नीतियों से अफसरों को अवगत कराया. इसके बाद मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और पार्टी की रणनीति से अवगत कराया.
मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने बताया कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर है और उनके लिए खाद, बीज और यूरिया की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कर रही है. कहा कि किसानों के आत्महत्या करने की बात अब पुरानी हो गयी है. किसान अब बड़े पैमाने पर आत्महत्या नहीं कर रहे हैं. सरकार उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही है.
मंत्री श्रीराम चौहान ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा
विश्व इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन भारत की इन देशों की अपेक्षा आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है, बेरोजगारी की समस्या पर मंत्री जी का मानना है कि अगर सरकारी नौकरियों की बात की जाये तो लोगों को सबसे अधिक नौकरी हमारी सरकार में मिली है.
यूपी सरकार का खजाना खाली होने की झूंठी खबर समाज में फैलाई जा रही है. यह बिल्कुल गलत है, पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नये ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबके जीवन के हित में है और यह किसी को परेशान करने के लिए नहीं है, आने वाले समय मे आम जनता ही इन ट्रैफिक नियमों की सराहना करेगी.