बस्तीः ससुराल पक्ष के लोगों के कहर का शिकार हुई एक महिला न्याय के लिए सड़क पर तड़पती रही, लेकिन उसकी न तो पुलिस ने कोई मदद की और न ही समाज के ठेकेदारों ने मदद का हाथ बढ़ाया. आरोप है कि छावनी थाना क्षेत्र के बीरपुर खरहरा गांव की रहने वाली दलित महिला को उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा, उसके बाद उसे घायल हालत में बीच रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए.
जैतापुर मोड़ के पास सड़क पर ससुरालियों के जुर्म का शिकार हुई महिला अचेतावस्था में घंटों पड़ी रही. इस दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. महिला का आरोप है कि ससुराल के लोग महज उसकी इस वजह से पिटाई कर दिए, क्योंकि बेटी ने घर में रखा सौ रुपये ले लिया था.
पीड़ित महिला के अनुसार, उसकी पिटाई के कुछ देर बाद उसका पति घर पहुंचा. इसके बाद उसने कहा कि चलो तुम्हें मायके छोड़ देंगे, लेकिन बीच रास्ते में उसने भी पिटाई की. इसके बाद उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया. इस मामले में शिकायत के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ेंः-बस्ती के इस गांव में महज कागजों पर दिखता है विकास