बस्ती : हेलो पुलिस कंट्रोल रूम, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. मुझे पकड़ लीजिए. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने फिल्मी अंदाज में पहले हत्या की जानकारी व्हाट्सएप पर अपने साले को दी. उसके बाद पति यहीं नहीं रुका, वो अपना गुनाह कबूलते हुए डायल 112 पर फोन करके बताया कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव को कमरे में रखा है. आप मुझे यहां से पकड़ कर ले जाइए. घटना की जानकारी डायल 112 कंट्रोल रूम से थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी, सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची.
पत्नी की हत्या कर किया पुलिस को फोन
जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र वीरपुर गांव निवासी राधेश्याम पांडे की पुत्री पुष्पा की शादी बीते 4 साल पहले कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग गांव निवासी अमरेश मिश्रा पुत्र गुरु प्रसाद मिश्रा के साथ हुई थी. मृतका के पिता की माने तो शादी के कुछ दिन बाद से पुष्पा का पति अमरेश उसे दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करता था. उनका कहना था कि वो कई बार आकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराए थे.
पति-पत्नी के बीच हमेशा होता था विवाद
पुष्पा अभी 3 दिन पहले अपने मायके से पति के साथ ससुराल आई थी. कल फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर ससुराल पक्ष के लोग पुष्पा के घर आकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराया और आज पुष्पा को मायके भेजने की तैयारी चल रही थी. लेकिन पुष्पा मायके जाती उससे पहले रात में एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ और पुष्पा के पति अमरेश मिश्रा ने उसकी हत्या कर दी. यही नहीं, हत्या करने के बाद अमरेश ने इसकी सूचना अपने साले के व्हाट्सएप पर लिखकर और डायल 112 पर फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हैं और शव कमरे में रखा है, आप मुझे पकड़ लीजिए. सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस कमरे का दरवाजा खुलवाकर पति को हिरासत में ले लिया. फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका पुष्पा के पिता की तहरीर पर कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी ने खुद फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.