बस्ती: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लोग सोशल मीडिया पर संदेश को प्रसारित कर रहे हैं. मंत्री, सांसद, विधायक हो या अफसर या जिनके कंधे पर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी है, सभी सक्रिय भूमिका निभाने की मुहिम में जुट गए हैं.
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से जनता की नुमाइंदगी करने वाले माननीय के कदम भी उनके आवास पर ही ठहर गए हैं. इसके बाद भी कई ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने अपने आवासों को क्वारंटाइन घर में तब्दील कर जनता की समस्याओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं.
जानकारी मिलते संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने से नहीं चूक रहे हैं. जिले में सोशल मीडिया पर सांसद हरीश द्विवेदी की भी सक्रियता दिखाई दे रही है. वह दिल्ली के अपने आवास से ही प्रतिदिन बस्ती संसदीय क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से लाइव हो रहे हैं.
सांसद हरीश द्विवेदी फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी जनपद वासियों को लॉकडाउन का पालन करने का अपील कर रहे हैं. लोग घर में ही रहें और कोई व्यक्ति भूखा न सोए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले. अपने हाथों को साबुन से समय-समय पर धुलते रहें. गर्म पानी पिएं और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, व्यापारियों सामाजिक संगठनों से अपील किया कि कोई व्यक्ति भूखा न सोने पाए.
हर जरूरतमंद लोगों तक राशन और भोजन पहुंचाते रहें. बता दें कि लाइव के दौरान सांसद ने जनपद के विभिन्न गांव में रहने वाले हजारों लोगों की जन समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करके निराकरण का निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें- बस्ती: स्वास्थ्यकर्मी को घर में न जाने देना मकान मालिक को पड़ा महंगा, FIR दर्ज