बस्ती: परसरामपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में दबंगों ने क्रिकेट खेलने के विवाद में कार से जा रहे चार लोगों पर हमला बोल दिया. दबंगों की पिटाई से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, परसरामपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में दबंगों ने एक कार रोकने के बाद अचानक लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया है. कार में बैठे लोग अचानक हुए इस हमले को समझ पाते उससे पहले दबंग लाठी-डंडा लेकर उन पर टूट पड़े. कार में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी. दबंगों ने कार में बैठे लोगों की बेरहमी से पिटाई की.
इसे भी पढ़ें:- चारा लेने गई युवती से दुष्कर्म, आहत होकर लगाई फांसी
दबंगों की पिटाई से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. मामले को लेकर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.