बस्तीः कॉलेज में पढ़ने गई छात्रा और उसके परिवार के लोगों को यह कतई आभास नहीं रहा होगा कि अब वह कभी लौटकर वापस नहीं आएगी. जिले के एक कॉलेज में गरुवार दोपहर को एक आवाज हुई और छात्रा जमीन पर पड़ी दिखी. जब तक कोई कुछ समझ पाता छात्रा की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, छात्रा के परिजनों ने टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवा कॉलोनी मोहल्ले में प्रैक्सिस विद्या पीठ में सौम्या क्लास 9 में पढ़ाई कर रही थी. सौम्या बुधवार दोपहर की अचानक कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलते ही सौम्या के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतका के दोस्तों और परिजनों का कहना है कि कॉलेज की एक शिक्षिका सौम्या को हमेशा प्रताड़ित करती थी. टीचर ने गुरुवार को भी सौम्या को डांटा, जिसके बाद संभवतः नाराज होकर उसने छत से छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस और सपा ने कसा तंज, योगी राज में यूपी 'अपराध प्रदेश' में बदल गया
बताया जा रहा है कि छात्रा जब कॉलेज की छत से नीचे गिरी तब तक उसकी सांस चल रही थी. आनन-फानन में कॉलेज के जिम्मेदारों ने छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्रा सौम्या के परिजनों का कहना है कि कॉलेज के टीचर उसे परेशान करते थे, जिससे वह ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई. वहीं प्रैक्सिस विद्या पीठ के संचालक प्रशांत पांडे किसी प्रकार के प्रताड़ना से इंकार करते हुए कहा कि विद्यालय के लोग भी इस घटना से दुखी है. बाकी जांच पुलिस अपने हिसाब से करेगी.