बस्ती: जिले में नाबालिग ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने उसकी एफआईआर लिखने से मना कर दिया, लेकिन पुलिस अधिकारी इस मामले में इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया है.
मामला जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र का है. दरअसल, एसपी ऑफिस पहुंची किशोरी का गांव के ही एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपनी आपबीती को परिजनों से बताई तो कार्रवाई के लिए परिजन स्थानीय थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता की एफआईआर को दर्ज नहीं किया.
पीड़ित किशोरी ने बताया कि आरोपी युवक का संबंध कुछ बडे़ लोगों के साथ है, जिससे पुलिस एफआईआर दर्ज होने नहीं दे रही है. पीड़िता का कहना है कि वह बार-बार थाना और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है, लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीआईजी ए.के. राय ने बताया कि अभी उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है. अगर उनके संज्ञान में कोई भी ऐसी शिकायती पत्र आता है तो उस पर तत्काल एफआईआर करके कार्रवाई की जाएगी.