ETV Bharat / state

बस्ती: पूर्व प्रधान की हत्या, 8 आरोपियों पर मुकदमा - बस्ती एएसपी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नारायणपुर ग्राम के पूर्व प्रधान को कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूर्व ग्राम प्रधान की दबंगों ने पीट पीट कर की हत्या
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:56 AM IST

बस्ती: जिले में सरेआम पूर्व प्रधान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और पुलिस लकीर पीटती रह गई. परसरामपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर बाजार में दुकान पर चाय पी रहे गांव के पूर्व प्रधान को लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वो जिंदगी से हार गये.

घटना के बारे में एएसपी ने दी जानकारी.

कैसे हुई घटना

  • पूर्व ग्राम प्रधान साहब दीन यादव नारायणपुर बाजार में अपने साथी संग चाय पी रहे थे.
  • मोटरसाइकिल पर सवार चार और एक सफारी पर लगभग 6 लोग लाठी-डंडा लेकर आये.
  • हमलावरों ने पूर्व प्रधान को पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया.
  • परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया, जहां उनकी मौत हो गई.
  • परसरामपुर के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व प्रधान के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-पंकज, एएसपी

बस्ती: जिले में सरेआम पूर्व प्रधान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और पुलिस लकीर पीटती रह गई. परसरामपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर बाजार में दुकान पर चाय पी रहे गांव के पूर्व प्रधान को लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वो जिंदगी से हार गये.

घटना के बारे में एएसपी ने दी जानकारी.

कैसे हुई घटना

  • पूर्व ग्राम प्रधान साहब दीन यादव नारायणपुर बाजार में अपने साथी संग चाय पी रहे थे.
  • मोटरसाइकिल पर सवार चार और एक सफारी पर लगभग 6 लोग लाठी-डंडा लेकर आये.
  • हमलावरों ने पूर्व प्रधान को पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया.
  • परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया, जहां उनकी मौत हो गई.
  • परसरामपुर के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व प्रधान के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-पंकज, एएसपी

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- सरेआम प्रधान की पीटकर हत्या

एंकर- जिले में अपराधियों के अंदर कानून का तनिक भी खौफ नही रह गया है, सरेआम प्रधान की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी और पुलिस लकीर पीटती रह गयी, परसरामपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार मे दुकान पर चाय पी रहे परसपुर के पूर्व प्रधान को लाठी डंडा से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या भर्ती कराया। गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया मगर वहाँ भी वो जिंदगी की जंग में हार गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसपुर के पूर्व प्रधान साहब दीन यादव नरायनपुर बाजार मे अपने साथी के साथ चाय पी रहे थे। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार तथा एक सफारी पर लगभग आधा दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर पहुँच गए और उनके ऊपर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पूर्व प्रधान को मारपीट कर लहूलुहान कर चलता बने।





Body:आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गए। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, इस संबंध में एएसपी पंकज ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पूर्व प्रधान के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाइट- परिजन
बाइट- परिजन
बाइट- पंकज........एएसपी


बस्ती युप


Conclusion:परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में धोबही ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान साहबदीन यादव की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में मृतक के पुत्र वशिष्ठ यादव की तहरीर पर पुलिस ने आज 8 पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व प्रधान की मौत की सूचना के बाद बुधवार की सुबह से ही उनके निवास स्थान परसपुर में स्थानीय लोगों व रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसी बीच सूचना मिली कि साहबदीन का शव थाने पर आ रहा है तो भारी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंच गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ हर्रैया, छावनी पुलिस के साथ मौजूद रहे। शाम करीब 6 बजे शव जब थाने पहुंचा तो क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व प्रधान के बेटे के साथ थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। लोगों ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रमोद कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, शिव कुमार सिंह, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश सिंह निवासी नारायणपुर, सरजू पांडेय, रामू पांडेय व सुरेंद्र पांडेय निवासी धोबही एवं अजय शुक्ला निवासी परसपुर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ थाने से हटी।


बस्ती युप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.