ETV Bharat / state

काम नहीं आई नदी की धारा मोड़ने की योजना, बर्बाद हो गई किसानों की फसल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में धान की फसल नदी की धारा मोड़ने के लिए बनाये गए ठोकर से डूब गई है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

नदी में बने ठोकर से किसानों की फसर हो रही है बर्बाद
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 4:41 PM IST

बस्ती: जनपद में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने की लाख कोशिशों के बाद भी आखिरकार किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बाढ़ हर बार की अपेक्षा कम थी. इसके बावजूद किसानों की धान और गन्ने की फसल डूब गई. इसका सबसे बड़ा कारण नदी की धारा मोड़ने के लिए बनाई गई ठोकर थी.

नदी में बनी ठोकर से किसानों की फसर हो रही है बर्बाद.

दरअसल अतिसंवेदनशील तटबन्ध कटरिया चांदपुर से सटे गांव के पास कृषि योग्य जमीन को सरयू अपने आगोश में ले चुकी है. तटबन्ध के स्तरों पर दबाव बरकरार है. नदी का जलस्तर घटने के साथ ही तेजी से कटान करती हुई नदी तटबन्ध की तरफ बढ़ रही है. वहीं किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलती है. कई सौ बीघा धान और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई. बाढ़ कम होने के बावजूद काफी नुकसान हो गया.

ठोकर के दूसरे छोर पर नदी का पानी बैकरोल होने के कारण तेजी से कटान हो रहा है. जिससे किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो रही है. सरकार ने नदी की धारा मोड़ने के लिए जो पैसा लगाया वह डूब गया.
-हंसा देवी, किसान

भारी बारिश और बाढ़ का सबसे अधिक खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ा है. खरीफ फसल की मुख्य खेती धान से किसानों को हाथ धोना पड़ा है. किसान रो रहा है. इसकी भरपाई कैसे हो समझ में नहीं आ रहा है. यह सब ठोकर के कारण हुआ है. जिसकी वजह से पानी उल्टा खेतों में आ गया.
-राधेश्याम, किसान

बस्ती: जनपद में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने की लाख कोशिशों के बाद भी आखिरकार किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बाढ़ हर बार की अपेक्षा कम थी. इसके बावजूद किसानों की धान और गन्ने की फसल डूब गई. इसका सबसे बड़ा कारण नदी की धारा मोड़ने के लिए बनाई गई ठोकर थी.

नदी में बनी ठोकर से किसानों की फसर हो रही है बर्बाद.

दरअसल अतिसंवेदनशील तटबन्ध कटरिया चांदपुर से सटे गांव के पास कृषि योग्य जमीन को सरयू अपने आगोश में ले चुकी है. तटबन्ध के स्तरों पर दबाव बरकरार है. नदी का जलस्तर घटने के साथ ही तेजी से कटान करती हुई नदी तटबन्ध की तरफ बढ़ रही है. वहीं किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलती है. कई सौ बीघा धान और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई. बाढ़ कम होने के बावजूद काफी नुकसान हो गया.

ठोकर के दूसरे छोर पर नदी का पानी बैकरोल होने के कारण तेजी से कटान हो रहा है. जिससे किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो रही है. सरकार ने नदी की धारा मोड़ने के लिए जो पैसा लगाया वह डूब गया.
-हंसा देवी, किसान

भारी बारिश और बाढ़ का सबसे अधिक खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ा है. खरीफ फसल की मुख्य खेती धान से किसानों को हाथ धोना पड़ा है. किसान रो रहा है. इसकी भरपाई कैसे हो समझ में नहीं आ रहा है. यह सब ठोकर के कारण हुआ है. जिसकी वजह से पानी उल्टा खेतों में आ गया.
-राधेश्याम, किसान

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: जनपद में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने की लाख कोशिशों के बाद भी आखिरकार किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि बाढ़ इस हर बार की अपेक्षा कम थी. लेकिन इसके बावजूद किसानों की धान और गन्ने की फसल डूब गई. इसका सबसे बड़ा कारण बना नदी की धारा मोड़ने के लिए बना ठोकर.

दरअसल जनपद के दुबौलिया ब्लाक के अतिसंवेदनशील तटबन्ध कटरिया चांदपुर से सटे गांव के पास कृषि योग्य जमीन को सरयू अपने आगोश में ले चुकी है. तटबन्ध के स्परों पर दबाव बरकरार है. नदी का जलस्तर घटने के साथ ही तेजी से कटान करती हुई नदी तटबन्ध की तरफ़ बढ़ रही है.


Body:स्थानीय महिला किसान हंसा देवी ने बताया कि ठोकर के दूसरे छोर पर नदी का पानी बैकरोल होने के कारण तेजी से कटान हो रही है. जिससे किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने नदी के धारा मोड़ने के लिए जो पैसा लगाया वह डूब गया.

वही किसान राधेश्याम ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ का सबसे अधिक खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ा है. खरीफ़ फसल के मुख्य खेती धान से किसानों को हाथ धोना पड़ा है. किसान रो रहा है. इसकी भरपाई कैसे हो उसकी समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब ठोकर के कारण हुआ है. जिसकी वजह से पानी उल्टा खेतों में आ गया.

साथ ही बुजुर्ग किसान सुखदेव ने कहा कि जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलती है. कई सौ बीघा धान और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई. बाढ़ कम होने के बावजूद काफी नुकसान हो गया. बता दें कि योगी सरकार ने चांदपुर कटारिया तटबन्ध सरयू नदी की धारा उठने के लिए मशीनों से नदी की धारा मोड़ने की कोशिश की गई थी. जिसका काम भी पूरा हुआ लेकिन इसके बावजूद बनके आसपास के गांव की खेती पानी में समा गई.

बाइट....हंसा देवी, किसान
बाइट....राधेश्याम, किसान
बाइट....सुखदेव, किसान
पीटीसी....प्रशांत सिंह, रिपोर्टर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.