बस्ती: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गांव फेटवा के एक घर में सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से तीन गायों की जलकर मौत हो गई. वहीं आग में दो बाइक व गेंहू, धान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग को बुझाने में भारी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए है.
आग से जलकर से तीन गायों की मौत
जिले के फेटवा गांव निवासी डॉ. केपी मिश्रा पूर्व के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने पल भर में विकराल रुप धारण कर लिया. जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक आग से तीन गायों की जलकर मौत हो गई. वहीं आग की चपेट में आने से दो बाइक भी जल गई. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे रहे. ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर घंटो बाद काबू पाया गया.
लाखों का सामान जलकर खाक
डॉ. केपी मिश्र ने बताया कि आग में तीन गाय की जलकर मौत हो गई है. दो बाइक भी जलकर राख हो गई है. आग से चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही मगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई.