बस्ती: जिले में देर रात अगुवानी के दौरान डीजे बजाने को लेकर घराती और बारातियों में मारपीट हो गई. इस घटना में बाराती पक्ष के करीब 12 लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान दूल्हे के मामा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के लिए लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर ग्राम पंचायत के सतहका का है.
- दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर के सतहका गांव निवासी मोतीलाल के घर बारात आई थी.
- डीजे बजाने को लेकर घराती और बाराती की कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.
- विवाद बढ़ते-बढ़ते बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा स्थल तक जा पहुंचा.
- घरातियों ने जेनरेटर बंदकर बारात में आई ग्यारह गाड़ियों में नौ के शीशे तोड़ डाले और बारातियों पर लाठी-डंडे और ईंट से प्रहार किया.
- मारपीट में बाराती पक्ष के करीब 12 लोग घायल हो गए.
- इस दौरान दूल्हे बीर बहादुर निषाद को भी गम्भीर चोटें आ गईं.
- दूल्हे के मामा फिरतू की गंभीर रूप से घायल होने के चलते मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: ग्राम सभा की जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
गांव से करीब 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि मारपीट के बाद शादी स्थगित कर दी गई.
-हेमराज मीणा, एसपी