बस्तीः जिले के कप्तानगंज ब्लॉक स्थित संत कबीर इंटर कांलेज के प्रबंधक ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया था. मामले की शिकायत गांव निवासी युवक ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल और अन्य अधिकारियों से की. शिकायत पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को हटवाया.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
जिले के कप्तानगंज ब्लॉक के पिकौरा सानी गांव स्थित संत कबीर इंटर कांलेज के प्रबंधक ने करोडों की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था. इस बंजर भूमि पर शौचालय, खेल का मैदान, नल का निर्माण कर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था. इसकी शिकायत गांव के ही शंकर नाथ ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल और अन्य अधिकारियों से की.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे. सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की गई. इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट व स्कूल प्रबंधक से काफी नोकझोंक भी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: अवैध गैस गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार
आईजीआरएस के माध्यम से मामले की शिकायत मिली थी. साथ में आरोप लगाया गया था कि ग्राम प्रधान के साथ मिलकर स्कूल प्रबंधन ने अवैध रूप से बंजर भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया है. विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी कर इसका जवाब मांगा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद इसकी जांच कराकर अवैध निर्माण को हटवाने का कार्य किया गया.
-प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट