ETV Bharat / state

बस्ती: बिजली ठीक करते समय चालू हुई सप्लाई, करंट से संविदाकर्मी की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने शव को हर्रैया नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और उप जिलाधिकारी ने दोषियों पर कार्रवाई और मदद का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया.

बस्ती एसडीएम जगदम्बा सिंह.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:14 AM IST

बस्ती: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के चलते संविदाकर्मी को जान से हाथ धोना पड़ा. दरअसल बीती 17 जुलाई को लाइन ठीक करते समय अचानक सप्लाई चालू होने से लाइनमैन झुलस गया था, मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसडीएम ने परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के हर्रैया में संविदाकर्मी लाइनमैन बिजली ठीक करते समय सप्लाई चालू होने के कारण झुलस गया.
  • संविदाकर्मी के झुलसने के बावजूद विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहां नहीं पहुंचा.
  • परिजन सूचना पर संविदाकर्मी को आनन-फानन में फैजाबाद ले गए, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिये रेफर कर दिया.
  • इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई.
  • परिजन लाइनमैन के शव को उपकेंद्र हरैया लेकर पहुंचे और हाइवे पर शव रखकर घंटों जाम लगा दिया.

  • सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स और उप जिलाधिकारी ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया.
  • उप जिलाधिकारी ने हर संभव मदद के साथ मुआवजे की धनराशि के साथ किसान बीमा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
  • परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद घायल को सहायता तो दूर, विभाग के जिम्मेदार सुध तक लेने नहीं पहुंचे.

इस परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. घटना में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
जगदम्बा सिंह, एसडीएम

बस्ती: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की लापरवाही के चलते संविदाकर्मी को जान से हाथ धोना पड़ा. दरअसल बीती 17 जुलाई को लाइन ठीक करते समय अचानक सप्लाई चालू होने से लाइनमैन झुलस गया था, मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसडीएम ने परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के हर्रैया में संविदाकर्मी लाइनमैन बिजली ठीक करते समय सप्लाई चालू होने के कारण झुलस गया.
  • संविदाकर्मी के झुलसने के बावजूद विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहां नहीं पहुंचा.
  • परिजन सूचना पर संविदाकर्मी को आनन-फानन में फैजाबाद ले गए, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिये रेफर कर दिया.
  • इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई.
  • परिजन लाइनमैन के शव को उपकेंद्र हरैया लेकर पहुंचे और हाइवे पर शव रखकर घंटों जाम लगा दिया.

  • सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स और उप जिलाधिकारी ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया.
  • उप जिलाधिकारी ने हर संभव मदद के साथ मुआवजे की धनराशि के साथ किसान बीमा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
  • परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद घायल को सहायता तो दूर, विभाग के जिम्मेदार सुध तक लेने नहीं पहुंचे.

इस परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. घटना में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
जगदम्बा सिंह, एसडीएम

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो. 9889557333

स्लग- मुआवजे की मांग, शव रखकर हाईवे 28 जाम 

एंकर - बस्ती जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है, आये दिन विधुत विभाग की लपरवाही के चलते कभी संविदा कर्मचारी की जान जा रही है तो कभी ग्रामीणों की, 17 जुलाई को विधुत लाईन ठीक कर रहे संविदाकर्मी लाईन मैन उस समय झुलस गया जब शार्टडाऊन लेकर अभी काम ही कर रहा था कि अचानक तार में विधुत सप्लाई आ गयी ,जिससे कारण पोल पर काम कर रहा संविदा कर्मी पूरी तरह जुलस गया पर विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहाँ नही पहुँचा,परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो आनानफानन मे परिजन घायल को फैजाबाद ले गये जहाँ हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सकों ने लखनऊ के लिये रेफर कर दिया,इलाज के दौरान जहाँ उसकी मौत हो गयी परिजन संविदा लाईन मैन के शव को उपकेंद्र हरैया के सामने पहुँचे और हाइवे पर शव रखकर घन्टो जाम लगा दिया, मृतक लाइन मैन के परिजनों का आरोप था कि लाइन ठीक करते समय विद्युत की चपेट में आने वह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी,


Body:घटना के बाद घायल को किसी भी प्रकार की सहायता तो दूर विभाग के जिम्मेदार परिजनों की सुध तक लेने नही गये आए, जिससे नाराज परिजनों ने आज हरैया के नेशनल हाईवे पर लाश को रखकर जाम लगा दिया। सड़क पर प्रदर्शन से घंटों दोनों तरफ हाईवे जाम रहा,सूचना पर पहुची पुलिस फोर्स और उप जिलाधिकारी से बात चीत के दौरान जाम हटवाया गया और हर संभव मदत के साथ मुवाबजे कि धनराशि के साथ किसान वीमा राशि दिलाने के आश्वासन दिया गया,


Conclusion:विधुत विभाग के लपरवाही से आये दिन घटनायें हो रही है लेकिन विधुत विभाग के आलाअधिकारी के कान मे जू तक नही रेग रहा है.घटना के बावत एसडीएम जगदम्बा सिंह ने बताया कि इस परिवार की हर संभव मदत की जाएगी और इसमे जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।

बाइट- परिजन 
बाइट- जगदम्बा सिंह  -उप जिलाधिकारी हर्रैया


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.