बस्ती: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अधिकतर जिलों में पिछले चार दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे अब जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है. इसी कड़ी में बस्ती में लगातार 40 घंटों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों मे भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. नगर पंचायतों के कई वार्ड में बारिश का पानी घुस गया है, जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सरकारी कार्यालयों मे एक साऊघाट ब्लॉक के परिसर से लेकर कार्यालय तक लबा लब पानी भरा हुआ है.
वहीं, नगर पंचायत हरैया (Nagar Panchayat Haraiya), नगर पंचायत बभनान, नगरपालिका बस्ती के कई वार्डों मे जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते वार्डों में बरसात का पानी भरा हुआ है, जो कि साफ तौर पर नगर निगम के दावों और वादों की पोल खोलता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में लव ट्रैंगल में युवक की अपहरण के बाद हत्या, गर्लफ्रेंड समेत तीन गिरफ्तार