बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अमहट घाट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अमहट घाट पर बना अंत्येष्टि स्थल को जनता से राय लेकर पार्क में विकसित करने के लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया. अंत्येष्टि स्थल के पास में बची हुई जमीन को भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने का भी तहसीलदार बस्ती सदर को डीएम ने आदेश दिया.
जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पालिका क्षेत्र के अमहट घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को तत्काल डंपिंग करने का निर्देश दिया. अमहट घाट पर बने निष्प्रयोज्य अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें-बस्ती: विकास के लिए 476 करोड़ 83 लाख का बजट पास
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका बस्ती को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह पार्क अंत्येष्टि स्थल के लिए प्रयोग नहीं हो रहा है तो इसे यहां पार्क बना दिया जाए. वहीं पार्क के बगल में बची जमीन को तत्कालीन लेखपाल राम सागर द्वारा भू माफिया का नाम खतौनी में डाल देने से जिलाधिकारी बस्ती गंभीर दिखे और उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया. लेखपाल राम सागर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और ऐसे लेखपालों को शहर से हटाकर कहीं देहात में पोस्टिंग की जाए.
वहीं जिलाधिकारी बस्ती ने अंत्येष्टि स्थल को पार्क में विकसित करने के लिए नगर पालिका बस्ती के ईओ को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा तत्काल जनता से राय लेकर इसे पार्क में तब्दील किया जाएगा जिससे अमहट घाट, सुंदर और बन सके.