ETV Bharat / state

बस्ती: डीएम ने मुनाफाखोरी पर लगाई लगाम, दैनिक समान और सब्जी का रेट तय - लॉक डाउन

उत्तर प्रदेश के बस्ती में जिसा प्रशासन ने एक सराहनी पहल की है. इस पहल के तहत सब्जी और दैनिक सामानों की रेट लिस्ट जारी किया है. अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से ज्यादा रेट पर समान देता है तो उसके ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.

rate list is ready for daily used things
दैनिक समान और सब्जी का रेट तय
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 4:55 PM IST

बस्ती: जिले के डीएम आशुतोष निरंजन ने लॉकडाउन में मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सराहनीय पहल की है. जिला प्रशासन की तरफ से सब्जी और दैनिक सामानों की रेट लिस्ट जारी किया है. अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से ज्यादे रेट पर समान देता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री मोदी ने देश की सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन लगाया है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार जरूरत के सामान की पूरी व्यवस्था कर रही है. वहीं जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि किराने की दुकान खुलेगी, लेकिन नियमो के साथ ग्राहक एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े हों, इसके लिए निशान का घेरा बनाया गया है. अगर दुकान पर एक साथ भीड़ पाया गया तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि किराने की दूकान की लिस्ट ब्लॉकवार बनी है. साथ ही प्रशासन डोर टू डोर सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रहा है.

जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी लोग इन नियमों का पालन करे ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके. वहीं दैनिक उपयोग होने वाले समानों का लिस्ट रेट तय करके सभी तक पहुंचाया जा रहा है. इससे इस संकट के घड़ी में जनता का किसी प्रकार से शोषण न किया जा सकेगा. अगर कोई दुकानदार निर्धारित रेट से ज्यादा पर दैनिक समान के साथ-साथ सब्जियों को बेचता पाया गया तो नियमानुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

सामान (फुटकर बिक्री)किग्रारेट लिस्ट
उरद दाल 1 kg 110 रुपये
अरहर दाल1 kg 94 रुपये
मसूर की दाल 1 kg63 रुपये
चना दाल 1 kg66 रुपये
बेसन1 kg83 रुपये
आटा1 kg29 रुपये
सूजी 1 kg30 रुपये
गेहूं1 kg27 रुपये
मोटा चावल1 kg28 रुपये
वासमती1 kg55 रुपये
माचिस1 पैकेट11 रुपये
आयोडीन नमक सामान्य / टाटा1 पैकेट17/22 रुपये
राजमा 1 kg94 रुपये
सरसों तेल1 kg119 रुपये
रिफाइंड1 kg110 रुपये
हल्दी1 kg165 रुपये
लाल मिर्च1 kg275 रुपये
सर्फ1 kg55 रुपये
गुड़1 kg44 रुपये
चीनी1 kg40 रुपये
आलू1 kg25 रुपये
गोभी1 kg20 रुपये
टमाटर1 kg40 रुपये
प्याज1 kg 30 रुपये
हरी मिर्च1 kg80 रुपये
अदरक1 kg 100 रुपये
लहसुन1 kg140 रुपये
कद्दू1 kg25 रुपये
लौकी1 kg25 रुपये
भिण्डी1 kg60 रुपये
करैला1 kg60 रुपये
पालक1 kg60 रुपये

इसे भी पढ़ें- जानिए कैसे होता है COVID 19 के संदिग्ध मरीज का इलाज

बस्ती: जिले के डीएम आशुतोष निरंजन ने लॉकडाउन में मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सराहनीय पहल की है. जिला प्रशासन की तरफ से सब्जी और दैनिक सामानों की रेट लिस्ट जारी किया है. अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से ज्यादे रेट पर समान देता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री मोदी ने देश की सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन लगाया है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार जरूरत के सामान की पूरी व्यवस्था कर रही है. वहीं जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि किराने की दुकान खुलेगी, लेकिन नियमो के साथ ग्राहक एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े हों, इसके लिए निशान का घेरा बनाया गया है. अगर दुकान पर एक साथ भीड़ पाया गया तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि किराने की दूकान की लिस्ट ब्लॉकवार बनी है. साथ ही प्रशासन डोर टू डोर सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रहा है.

जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी लोग इन नियमों का पालन करे ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके. वहीं दैनिक उपयोग होने वाले समानों का लिस्ट रेट तय करके सभी तक पहुंचाया जा रहा है. इससे इस संकट के घड़ी में जनता का किसी प्रकार से शोषण न किया जा सकेगा. अगर कोई दुकानदार निर्धारित रेट से ज्यादा पर दैनिक समान के साथ-साथ सब्जियों को बेचता पाया गया तो नियमानुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

सामान (फुटकर बिक्री)किग्रारेट लिस्ट
उरद दाल 1 kg 110 रुपये
अरहर दाल1 kg 94 रुपये
मसूर की दाल 1 kg63 रुपये
चना दाल 1 kg66 रुपये
बेसन1 kg83 रुपये
आटा1 kg29 रुपये
सूजी 1 kg30 रुपये
गेहूं1 kg27 रुपये
मोटा चावल1 kg28 रुपये
वासमती1 kg55 रुपये
माचिस1 पैकेट11 रुपये
आयोडीन नमक सामान्य / टाटा1 पैकेट17/22 रुपये
राजमा 1 kg94 रुपये
सरसों तेल1 kg119 रुपये
रिफाइंड1 kg110 रुपये
हल्दी1 kg165 रुपये
लाल मिर्च1 kg275 रुपये
सर्फ1 kg55 रुपये
गुड़1 kg44 रुपये
चीनी1 kg40 रुपये
आलू1 kg25 रुपये
गोभी1 kg20 रुपये
टमाटर1 kg40 रुपये
प्याज1 kg 30 रुपये
हरी मिर्च1 kg80 रुपये
अदरक1 kg 100 रुपये
लहसुन1 kg140 रुपये
कद्दू1 kg25 रुपये
लौकी1 kg25 रुपये
भिण्डी1 kg60 रुपये
करैला1 kg60 रुपये
पालक1 kg60 रुपये

इसे भी पढ़ें- जानिए कैसे होता है COVID 19 के संदिग्ध मरीज का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.