बस्ती: जिले के विकास प्राधिकरण कार्यालय का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देर शाम औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी प्राधिकरण के तहत होने वाले कार्यों को लेकर लचर व्यवस्था से नाराज दिखे. उन्होंने अभिलेखागार से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के कक्ष का अवलोकन किया. साथ ही निर्देश दिए कि सभी पत्रावलियों को वर्गीकृत कर सुव्यवस्थित कराया जाए. एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए. इसके अलावा प्राधिकरण के नियमों और शर्तों का प्रचार-प्रसार किया जाए.
डीएम ने कहा कि प्राधिकरण के नियमों की जानकारी आम जनमानस में होनी चाहिए. अब नक्शा पास कराने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा. लोग अपना आवेदन आनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी जनता के बीच शिविर लगाकर आवेदन की प्रक्रिया को अच्छी तरह समझाएं. इसके अलावा कार्यालय भवन में भी प्राधिकरण संबंधी नियमावली के बोर्ड लगवाए जाएं. उन्होंने कहा कि कार्यालय के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तमाम पत्रावलियों के बंडल जमीन पर देख नाराजगी जताई. इस दौरान 41 मानचित्रों के आवेदन लंबित पाए गए. डीएम ने निर्देश दिए कि बगैर आपत्ति वाले मानचित्र निर्धारित अवधि में पास किए जाएं. अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जाए. सर्वे कर, भूमि चिह्नित कर, आवासीय एवं व्यावसायिक प्रयोग के लिए, उन्हें उपयोगिता प्रमाणपत्र दिया जाए. सहायक नगर नियोजक द्वारा महायोजना के कार्यों का सतत अनुश्रवण हो, सहायक नगर नियोजक अरविद कुमार को गोरखपुर से बीडीए के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को संबद्ध कर दिया गया है. इस दौरान एडीएम रमेश चंद्र, सचिव प्राधिकरण एवं एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, एक्सईएन एके सिंह, पंकज पांडेय, सहायक अभियंता अख्तर हुसैन खां मौजूद रहे.