बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में प्रोबेशन विभाग के निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सेंटर के निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही ठेकेदार को 31 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए डीएम ने चेतावनी दी कि, समय से कार्य पूरा न करने पर ब्लैक उसे लिस्टेड कर दिया जाएगा.
घरेलू हिंसा और रेप जैस गंभीर अपराधों से पीड़ित महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा के लिए वन स्टाप सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सितंबर में इसका निरीक्षण किया था. उस समय कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश सिंह ने आश्वासन दिया था कि अनुबंध के अनुसार 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. लेकिन, निरीक्षण के दौरान में जिलाधिकारी ने पाया कि अभी वन स्टाप सेंटर के इमारत की छत ढाली गई है और तीन दिन बाद शटरिंग खुलेगी. जिसके बाद डीएम ने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन अनुश्रवण करके समय पर कार्य पूरा करायें. इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार को डीएम ने निर्देश दिया कि वे इसका नियमित निरीक्षण करें. इसके बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राजकीय पशु अस्पताल बस्ती सदर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव और योजनाओं की जानकारी ली.
डीएम अचानक राजकीय पशु अस्पताल सदर पहुंच गए. जहां उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को देखा, सेंट्रल स्टोर, वैक्सीन के रखरखाव एवं साफ-सफाई का जायजा लिया. मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी सचान से विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनकी प्रगति जानी. योजनाओं को गति देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.
डीएम ने महिला अस्पताल और पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
बस्ती जिले में डीएम आशुतोष निरंजन ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल और राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जिला महिला अस्पताल परिसर में बन रहे वन स्टाप सेंटर के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर ठेकेदार और अधिकारियों को फटकार लगाई.
बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में प्रोबेशन विभाग के निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सेंटर के निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही ठेकेदार को 31 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए डीएम ने चेतावनी दी कि, समय से कार्य पूरा न करने पर ब्लैक उसे लिस्टेड कर दिया जाएगा.
घरेलू हिंसा और रेप जैस गंभीर अपराधों से पीड़ित महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा के लिए वन स्टाप सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सितंबर में इसका निरीक्षण किया था. उस समय कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश सिंह ने आश्वासन दिया था कि अनुबंध के अनुसार 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. लेकिन, निरीक्षण के दौरान में जिलाधिकारी ने पाया कि अभी वन स्टाप सेंटर के इमारत की छत ढाली गई है और तीन दिन बाद शटरिंग खुलेगी. जिसके बाद डीएम ने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन अनुश्रवण करके समय पर कार्य पूरा करायें. इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार को डीएम ने निर्देश दिया कि वे इसका नियमित निरीक्षण करें. इसके बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राजकीय पशु अस्पताल बस्ती सदर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव और योजनाओं की जानकारी ली.
डीएम अचानक राजकीय पशु अस्पताल सदर पहुंच गए. जहां उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को देखा, सेंट्रल स्टोर, वैक्सीन के रखरखाव एवं साफ-सफाई का जायजा लिया. मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी सचान से विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनकी प्रगति जानी. योजनाओं को गति देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.