बस्तीः सरकार तीन तलाक के मामले को लेकर सख्त है, इसके बाद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में तो तीन तलाक एक नाबालिग को दे दिया गया. यहां पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया, फिर निकाह किया और जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो परिजनों से मिलकर गर्भपात करवा दिया गया. एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
पूरा मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा मनिकरपुर के एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी. छात्रा को विद्यालय प्रबंधक का बेटा और शिक्षक एहसान ने 4 अक्टूबर 2019 को किताब देने के बहाने प्रिंसिपल ऑफिस में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को जब होश आया तो एहसान ने उसे धमकाते हुए विद्यालय से नाम कटवा देने की धमकी दी. यह बातें पीड़िता ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में कही.
पीड़िता के मुताबिक शिक्षक ने प्रलोभन भी दिया कि अगर कहीं नहीं कहोगी, तो तुम्हें अच्छे नंबर से पास करवा दूंगा और निशुल्क ट्यूशन भी पढ़ाता रहूंगा. इसके बाद शिक्षक लगातार यौन उत्पीड़न करता रहा. पीड़िता ने खुद के बाप की गरीबी को देखते हुए अपना मुंह नहीं खोला और शिक्षक की यातनाएं सहती रही.
पढ़ेंः लखनऊ में युवती से दुष्कर्म करने वाले महंत पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता के मुताबिक शिक्षक एहसान ने एक नवंबर 2019 की रात लगभग साढ़े नौ बजे छात्रा को बहला फुसलाकर लखनऊ भगा ले गया. यहां उसने एक होटल में तीन दिनों तक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इधर पीड़िता का परिवार अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था. तीन दिन बाद शिक्षक एहसान के बड़े भाई को जब पता चला कि एहसान लखनऊ में विद्यालय की छात्रा के साथ मौजूद है, तो वह दोनों को वहां से लेकर बस्ती आ गए.
पीड़िता की आवाज दब जाए और उन पर मुकदमा न दर्ज हो इसके लिए शिक्षक के घरवालों ने 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक का विवाह करा दिया. लेकिन छात्रा को शिक्षक व उसके परिवार वाले अपने घर नहीं ले गए. पीड़ित का कहना है कि शिक्षक एहसान उसी के घर आता-जाता रहता था और दुष्कर्म के चलते वह गर्भवती हो गई थी.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि ससुराल वालों को गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उन्होंने(ससुराल पक्ष) उसे(छात्रा) को अपने घर बुलाकर गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद एहसान ने उसे तलाक भी दे दिया.
मंगलवार को पीड़ित छात्रा परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की मांग की. हर्रैया थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।
पढ़ेंः महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार