बस्ती: कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. भारत में इसके दस्तक देने के साथ ही नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में सर्तकता बढ़ा दी गई है. जनपद नेपाल के करीब है, इसलिए सावधानी के साथ ही इससे निपटने के जरूरी इंतजाम कर लिए गए है.
बनाए गए दो आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. महिला अस्पताल और महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में इसके लिए दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जहां वेंटीलेटर के साथ ही इलाज से जुड़ी अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है.
12 देशों के 23 लोग अब तक बस्ती में
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कोरोना से प्रभावित 12 देशों के 23 लोग अब तक बस्ती में आए. इनको निगरानी में रखा गया. अब तक एक भी केस पाजिटिव नहीं पाया गया है. बचाव के लिए जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आज़मगढ़: कोरोना वायरस के खौफ में खाकी, एसपी कार्यालय में बैन हुई बायोमेट्रिक मशीन
8 लोगों की अभी जांच की जा रही
डीएम ने बताया की सरकार की तरफ से विदेश से आए 23 लोगों की लिस्ट आई है, जिसमें से 9 लोग बस्ती के ही हैं, लेकिन फिलहाल जनपद में नही हैं. डीएम ने बताया कि 23 में से 6 को 28 दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया, जिसके बाद उनको नॉट अफेक्टेड घोषित कर दिया गया है. वहीं बाकी 8 लोगों की अभी जांच की जा रही है.
डीएम ने बताया कि नेपाल के रास्ते आ रहे लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए ढाबों, होटलों और बस अड्डों पर अभियान चलाकर जांच की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति इस तरह का पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.