बस्तीः डिप्टी सीएम केशव मौर्य शनिवार को सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के समापन के मौके पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कर किया. इस मौके पर उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ये बात सभी को पता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य कितने घाट-घाट का पानी पीकर आज समाजवादी पार्टी में है. उनके द्वारा दिए गए सारे बयानों की जिम्मेदारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की है और वे जो चाहते हैं अपने नेताओं से बुलवाते हैं. अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जैसे पानी से बाहर निकलने पर एक मछली तड़पती है ठीक उसी तरह अखिलेश यादव भी सत्ता में न आने के बाद तड़प रहे है. बीजेपी सरकार में गुंडई खत्म हो गई है इसलिए सपा के गुंडे सत्ता में आने के लिए तड़प रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बस्ती में खेल महोत्सव जैसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए जिससे ग्रामीण अंचल से निकलकर अच्छे खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफार्म मिले और उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिले. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर कहां की आज मोदी की देन है कि कई साल से अधर में लटके भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को भारत का राष्ट्र मंदिर घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि आज हम सब के आराध्य भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा जिसकी पहचान सिर्फ यूपी ही नहीं पूरे देश दुनिया में है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सनातन धर्म को भारत के राष्ट्रीय धर्म वाले बयान की उन्हे अभी कोई जानकारी नहीं है, मगर वे इतना जरूर कहेंगे कि भारत में हिंदू संस्कृति का प्रभाव है और माननीय मुख्यमंत्री जी ने कुछ कहा है तो वो सही होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ जी कोई परदेसी नहीं है वह यहां आएंगे तो आप उनसे यह सवाल करिएगा.
वहीं, आयोजक और बस्ती लोकसभा के सांसद, बिहार के प्रदेश सह प्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ में 20 से अधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के हुनरमंद खिलाड़ियों को भी इस खेल महाकुंभ में अपना खेल दिखाने का मौका मिला है. इससे इनकी प्रतिभा में निखार आएगा.