बस्ती: जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पेड़ पर लटका किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सन्नाटे का माहौल है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि लड़की दो दिन पहले स्वेटर लेने के लिए 900 रुपये लेकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी.
पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव
- सोनहा थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर लड़की का लटकता शव मिला है.
- घटना की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
- परिजनों ने बताया कि लड़की स्वेटर लेने घर से बाहर गई थी.
- किशोरी दो दिन से घर से लापता थी.
- परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शक जताया है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, ऐसे देते थे घटना को अंजाम
सुबह जब इसकी सूचना डायल 100 के माध्यम से मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.
- हेमराज मीणा, एसपी