बस्तीः प्रदेश में अपराध को कम करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. लेकिन जिले में अपराधियों में खाकी का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. यहां बालू खनन को लेकर अपना वर्चस्व बनाने के लिए गुंडों ने गोली चला दी. बंदूक से निकली गोली एक किशोर के हाथ व जांघ को फाड़ते हुए निकल गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल, छावनी थाना क्षेत्र के मुड़ेरीपुर गांव में बुधवार देर रात बालू खनन को लेकर शराब के नशे में धुत एक युवक ने बात ही बात में दूसरे शख्स के ऊपर फायरिंग कर दी. बंदूक से निकली गोली उसे न लग कर उसके बगल सोए 12 वर्षीय बालक को लग गई. रात के अंधेरे में गोली किशोर के हाथ व जांघ को फाड़ते हुए निकल गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में परिजन बालक को लेकर सीएचसी विक्रमजोत पहुंचे फिर जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.
सूत्रों के अनुसार मुड़ेरीपुर निवासी अनुज कुमार सिंह का दो दिन पहले गांव निवासी रफीक के साथ नौटंकी देखने के दौरान विवाद हो गया था. इसके बाद अनुज रफीक को मारने के लिए तमंचा लेकर घूम रहा था. बुधवार देर रात अनुज घर लौटा तो घर के पास स्थित अपने पटीदार अनिल सिंह से रफीक को मारने में मदद मांगी. अनिल सिंह ने ऐसा करने से कर दिया तो अनुज गुस्से में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली अनिल सिंह को न लगकर पास में खेल रहे उसके भतीजे हाथ व जांघ में लग गई.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में 8 बदमाश गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय और थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी गांव में पहुंच गए. इसके बाद भैरोपुर में संचालित बालू की खदान सहित संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास में जुट गए. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की तलाश की जा रही है. इस मामले में भी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.