ETV Bharat / state

सोती रही पुलिस, डकैतों ने घर में घुसकर मां और बच्चों को लहूलुहान कर की लूटपाट - बेलवरिया गांव में लूट

बस्ती में दो बदमाशों (Robbery by injuring mother and children) ने एक घर में घुसकर मां और उसके दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 10:34 PM IST

बस्ती: जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलवरिया गांव में लूट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर पर धावा बोलकर महिला और उसके दो मासूम बच्चों को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर से लूट कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मां व बच्चों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात बेलवरिया गांव निवासी बजरंगी के घर दो बदमाश पहुंचे. दोनों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही दोनों बदमाश घर में घुसकर लूटपाट करने लगे. घर में मौजूद महिला और उसकी 7 साल की बेटी व 4 साल के बेटे ने लूट का विरोध किया. तो बदमाश सभी के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने महिला के चेहरे पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, दोनों बच्चों को भी बदमाशों ने घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर से फरार हो गए. गौरतलब है कि पीड़ित महिला का पति बजरंगी प्रजापति दिव्यांग हैं. वह मुंबई में प्राइवेट जॉब कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं, पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर रहती है.

वहीं, इस मामले में सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बीती रात बिट्टन देवी अपने घर में दो बच्चों के साथ सोई थी. रात के ढाई बजे दो बदमाश घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. जब बिट्टन देवी ने दरवाजा खोला तो बदमाश घर में घुस गए और एक बॉक्स लेकर भागने लगे. जब उस का विरोध किया तो मां-बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गईं हैं. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार

बस्ती: जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलवरिया गांव में लूट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर पर धावा बोलकर महिला और उसके दो मासूम बच्चों को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर से लूट कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मां व बच्चों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात बेलवरिया गांव निवासी बजरंगी के घर दो बदमाश पहुंचे. दोनों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही दोनों बदमाश घर में घुसकर लूटपाट करने लगे. घर में मौजूद महिला और उसकी 7 साल की बेटी व 4 साल के बेटे ने लूट का विरोध किया. तो बदमाश सभी के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने महिला के चेहरे पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, दोनों बच्चों को भी बदमाशों ने घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर से फरार हो गए. गौरतलब है कि पीड़ित महिला का पति बजरंगी प्रजापति दिव्यांग हैं. वह मुंबई में प्राइवेट जॉब कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं, पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर रहती है.

वहीं, इस मामले में सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बीती रात बिट्टन देवी अपने घर में दो बच्चों के साथ सोई थी. रात के ढाई बजे दो बदमाश घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. जब बिट्टन देवी ने दरवाजा खोला तो बदमाश घर में घुस गए और एक बॉक्स लेकर भागने लगे. जब उस का विरोध किया तो मां-बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गईं हैं. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार



यह भी पढ़ें: भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में चढ़े पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.