बस्ती: जिले के स्वास्थ्य महकमे को जब पता चला कि दुबई से एक व्यक्ति आया है जो बुखार, खांसी और सांस फूलने से परेशान है, तब लोगों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन प्रधिकरण ने बिस्मिलाह के गांव हरिवंशपुर बुजुर्ग पहुंचकर पड़ताल की. परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि वह बस्ती शहर में प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने आया है. शहर में प्राइवेट हॉस्पिटल में बिस्मिलाह, डॉ. आसिम के यहां कोरोना की आशंका में जांच कराने पहुंचे. कोरोना की आशंका को देखते हुए हॉस्पिटल से डॉक्टर और स्टॉफ बाहर निकल गए. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई. तुरंत आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई.
कोरोना की आशंका पर आइसोलेशन में कराया भर्ती
कोरोना की आशंका को लेकर अब गांव वाले भी सहमे हुए हैं. उन्हें भी करोना नाम की महामारी का अब डर सताने लगा है. इस संबंध में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिस्मिलाह काफी समय से दुबई में रहकर काम करता था और वो दो दिन पहले लौट कर हरिवंशपुर बुजुर्ग आया है. बिस्मिलाह खांसी और बुखार से ग्रसित है, जिसका इलाज कराने वो बस्ती शहर गया है. कोरोना की आशंका को देखते हुए बिस्मिल्लाह को कैली हॉस्पिटल के आईसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम ने कोरोना की आशंका को देखते हुए इलाज शुरू कर दिया है.
हमें सूचना मिली कि हरिवंशपुर गांव में दुबई से एक व्यक्ति बिस्मिल्लाह आया है. हमारी टीम गांव पहुंची तो पता चला कि वो इलाज कराने के लिए डॉक्टर आसिम फारूकी के यहां गया है. हम लोगों ने डॉक्टर फारूकी से बात की उनसे उस को रोककर रखने के लिए कहा. जिले में पहुंची टीम ने बिस्मिलाह को आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. उसके ब्लड का सैम्पल लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं.
-डॉ. सीएल कन्नौजिया, डिप्टी सीएमओ