ETV Bharat / state

बस्ती: कोरोना संदिग्ध की मौत पर जिला अस्पताल स्टाफ ने किया हंगामा - covid 19

चार दिन पहले से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मंगवार को मौत हो गई. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में रोडवेज से कम्पनी बाग तक के पूरे इलाके को सील कर दिया है.

corona virus suspected died in basti
कोरोना संदिग्ध की मौत
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:51 AM IST

बस्ती : तुरकहिया का रहने वाला हुसनैन अली सांस फूलने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसके बाद उसे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी है.जिला अस्पताल में स्टाफ ने मौत की सूचना के बाद एसआईसी का घेराव कर दिया.

मृतक बीआरडी के पहले जिला अस्पताल में ही एडमिट था. एसआईसी ने बताया कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन कुछ लोग बता रहे हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव हो सकता है. वहीं डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि बिना रिपोर्ट आए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

घटना की खबर मिलते ही जिला अस्पताल स्टाफ ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जब उनसे रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें बताया है. स्टाफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए हमें किसी भी तरह की सुविधा नही दी गयी है. ऐसे में अगर मृतक पॉजिटिव है तो हम सब इन्फेक्टेड हो जाएंगे.

डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है जब वो यहां भर्ती हुआ तो उसने अपनी पहचान छुपाई. अगर हमें जानकारी होती तो हम उसका इलाज आइसोलेशन वार्ड में करते. यहां स्टाफ के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उन्हें सूचना मिली है कि मृतक कोरोना पॉजिटिव है.

ओपी सिंह ने कहा कि एहतियातन हम स्टाफ को क्वारन्टीन कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने मृतक के घर के आसपास के पूरे इलाके के साथ ही रोडवेज से कंपनीबाग को सील कर दिया है. साथ ही डीएम ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

बस्ती : तुरकहिया का रहने वाला हुसनैन अली सांस फूलने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसके बाद उसे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी है.जिला अस्पताल में स्टाफ ने मौत की सूचना के बाद एसआईसी का घेराव कर दिया.

मृतक बीआरडी के पहले जिला अस्पताल में ही एडमिट था. एसआईसी ने बताया कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन कुछ लोग बता रहे हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव हो सकता है. वहीं डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि बिना रिपोर्ट आए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

घटना की खबर मिलते ही जिला अस्पताल स्टाफ ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जब उनसे रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें बताया है. स्टाफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए हमें किसी भी तरह की सुविधा नही दी गयी है. ऐसे में अगर मृतक पॉजिटिव है तो हम सब इन्फेक्टेड हो जाएंगे.

डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है जब वो यहां भर्ती हुआ तो उसने अपनी पहचान छुपाई. अगर हमें जानकारी होती तो हम उसका इलाज आइसोलेशन वार्ड में करते. यहां स्टाफ के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उन्हें सूचना मिली है कि मृतक कोरोना पॉजिटिव है.

ओपी सिंह ने कहा कि एहतियातन हम स्टाफ को क्वारन्टीन कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने मृतक के घर के आसपास के पूरे इलाके के साथ ही रोडवेज से कंपनीबाग को सील कर दिया है. साथ ही डीएम ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है, फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.