बस्ती: जिले में कोरोना वायरस मरीजों के मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद अब बस्ती में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई है, जिसमें से 18 एक्टिव केस हैं.
दरअसल मृतक हसनैन के परिवार और रिश्तेदार से संबंधित लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है. मृतक हसनैन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ही जिला प्रशासन ने तत्काल परिवार और संपर्क में आए रिश्तेदारों को क्वारंटाइन किया. वहीं इसके बाद से ही लगातार उनकी जांच भी कराई जा रही है.
दरअसल गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी मृतक के मौसा, चाचा और चचेरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन तीनों को मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर से सीएचसी मुंडेरवा भेज दिया गया है. वहीं अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 23 हो गई है, जिसमें 18 एक्टिव केस हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है और चार ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 1527 पहुंचा
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 1425 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिसमें 1229 सैंपल की रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसमें 1207 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 22 पॉजिटिव पाए गए. वहीं एक मृतक को लेकर संख्या 23 हो गई है. जिलाधिकारी की मानें तो अभी 185 सैम्पल्स के रिपोर्ट आना बाकी है.
हसनैन को लेकर 20 लोग एक ही परिवार के लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सब पहले से ही मेडिकल कॉलेज बस्ती के रामपुर ब्लॉक में क्वारंटाइन हैं. साथ ही हसनैन और उसके रिश्तेदारों के मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था. यहां पर सैनिटाइजेशन और सफाई से लेकर सभी जरूरी कार्रवाई प्रशासन करा रहा है.