ETV Bharat / state

बस्ती जेल: कैदियों ने सिपाहियों से की मारपीट, पीड़ितों ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप - कैदियों ने सिपाहियों से की मारपीट

बस्ती जेल के सिपाहियों ने ड्यूटी करने से मना कर दिया. सिपाहियों का आरोप है कि सीनियर अधिकारियों के संरक्षण में जेल के कैदी उनके साथ मारपीट करते हैं.

बस्ती जेल
बस्ती जेल
author img

By

Published : May 28, 2022, 12:21 PM IST

Updated : May 28, 2022, 12:32 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की जेल में तैनात सिपाहियों ने जेल में ड्यूटी करने से मना कर दिया. सिपाहियों ने जेल के अफसरों की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते हुए ड्यूटी करने से मना किया और जेल के गेट के बाहर खड़े होकर विरोध जताया.

जानकारी देते पीड़ित सिपाही.

दरअसल, मामला जेल में बंद कैदियों द्वारा सिपाहियों को पीटने बताया जा रहा है. पीड़ित सिपाहियों का आरोप है कि कैदियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की. जब पीड़ित सिपाहियों ने इसकी शिकायत जेल अधीक्षक से की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे सिपाहियों में आक्रोश फेल गया और जेल में ड्यूटी करने वाले सारे सिपाहियों ने जेल अफसरों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित सिपाही इलू राणा, शोएब, और सूरज के साथ कुछ मनबढ़ कैदियों ने मारपीट की. उन्हें थप्पड़ तक मारे, जिसमें सिपाहियों को गहरी चोटें भी आई. जब इसकी शिकायत सिपाहियों ने जेल अधीक्षक से की. तो इस दौरान बंदियों पर एक्शन लेने के बजाए उल्टा उनके ऊपर ही कार्रवाई की गई. इससे नाराज सिपाहियों ने जेल के बाहर अपना विरोध जताया.

फिलहाल मामला जब तुल पकड़ने लगा तो जेल अधीक्षक वीके पांडे खुद सिपाहियों से बात करने के लिए जेल के बाहर आए, मगर काफी मान मनव्वौल और समझाने के बावजूद भी सिपाही मानने को तैयार नहीं हुए. जेल अधीक्षक ने कहा कि छोटी सी बात को बड़ा करके पेश किया जा रहा है और अनुशासनहीनता भी की जा रही है, लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन, महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की जेल में तैनात सिपाहियों ने जेल में ड्यूटी करने से मना कर दिया. सिपाहियों ने जेल के अफसरों की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते हुए ड्यूटी करने से मना किया और जेल के गेट के बाहर खड़े होकर विरोध जताया.

जानकारी देते पीड़ित सिपाही.

दरअसल, मामला जेल में बंद कैदियों द्वारा सिपाहियों को पीटने बताया जा रहा है. पीड़ित सिपाहियों का आरोप है कि कैदियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की. जब पीड़ित सिपाहियों ने इसकी शिकायत जेल अधीक्षक से की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे सिपाहियों में आक्रोश फेल गया और जेल में ड्यूटी करने वाले सारे सिपाहियों ने जेल अफसरों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित सिपाही इलू राणा, शोएब, और सूरज के साथ कुछ मनबढ़ कैदियों ने मारपीट की. उन्हें थप्पड़ तक मारे, जिसमें सिपाहियों को गहरी चोटें भी आई. जब इसकी शिकायत सिपाहियों ने जेल अधीक्षक से की. तो इस दौरान बंदियों पर एक्शन लेने के बजाए उल्टा उनके ऊपर ही कार्रवाई की गई. इससे नाराज सिपाहियों ने जेल के बाहर अपना विरोध जताया.

फिलहाल मामला जब तुल पकड़ने लगा तो जेल अधीक्षक वीके पांडे खुद सिपाहियों से बात करने के लिए जेल के बाहर आए, मगर काफी मान मनव्वौल और समझाने के बावजूद भी सिपाही मानने को तैयार नहीं हुए. जेल अधीक्षक ने कहा कि छोटी सी बात को बड़ा करके पेश किया जा रहा है और अनुशासनहीनता भी की जा रही है, लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन, महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश

Last Updated : May 28, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.