ETV Bharat / state

सामुदायिक शौचालय है अधूरा फिर भी पेमेंट हो गया पूरा - incomplete community toilets in basti

बस्ती जिले में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन को बनाने में सरकारी धन का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है. शौचालय बनाने में हुए घोटाले की जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बस्ती
बस्ती
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:26 PM IST

बस्ती : पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने हर गांव में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किया. मगर बस्ती जिले के कूदरहा ब्लॉक के कडसरी मिश्र गांव में धरातल पर इस योजना की हकीकत की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. सामुदायिक शौचालय का ढांचा तो खड़ा हो गया है, मगर अंदर टॉयलेट रूम में न तो सीट लगाई गई है न नल और ना ही दरवाजे. यही नहीं, हैरानी की बात तो यह है कि काम को अधूरा छोड़कर प्रधान ने पूरा भुगतान भी करा लिया है.

दरअसल, यह मामला कूदरहा ब्लॉक के कडसरी मिश्र गांव का है. यहां शौचालय के नाम सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है. यहां शौचालय पर 10 लाख से अधिक का धन तो खर्च हो गया है. लेकिन गांव के लोगों के लिए यह शौचालय बेमतलब साबित हो रहा है. बाहर से शौचालय की तस्वीर देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि अंदर के हालात कैसे होंगे. शौचालय की दीवारों पर रंगरोहन कर इस कदर टिपटॉप कर दिया गया है, जैसे इस सामुदायिक शौचालय के निर्माण में प्रधान ने अपना खून पसीना लगा दिया हो. मगर अंदर न तो टॉयलेय की शीट लगी है, न ही नल की टोटी और ना ही दरवाजे लगे हैं.

जानकारी देते सीडीओ राजेश प्रजापति

आप को बता दें, गांव में हुए सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला विकास अधिकारी से भी की है. मगर अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार भले ही अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही हो, मगर धरातल पर कई जगह ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही हैं. सरकारी धन का बंदरबांट कर जिम्मेदार अधिकारी भी कुंडली मार कर बैठ हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- खादी ग्रामोद्योग योजना: चरखा चलाकर 250 महिलाएं चला रहीं परिवार का खर्च

हालांकि सीडीओ राजेश प्रजापति से इस मामले के बारे में जब बात की गई तो, उन्होंने जांच की बात कही है. सोचने वाली बात यह भी है कि मामले में सीडीओ ने टीम का गठन तो कर दिया है, मगर आज तक टीम मौके पर जांच करने तक नहीं पहुंची है.

बस्ती : पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने हर गांव में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किया. मगर बस्ती जिले के कूदरहा ब्लॉक के कडसरी मिश्र गांव में धरातल पर इस योजना की हकीकत की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. सामुदायिक शौचालय का ढांचा तो खड़ा हो गया है, मगर अंदर टॉयलेट रूम में न तो सीट लगाई गई है न नल और ना ही दरवाजे. यही नहीं, हैरानी की बात तो यह है कि काम को अधूरा छोड़कर प्रधान ने पूरा भुगतान भी करा लिया है.

दरअसल, यह मामला कूदरहा ब्लॉक के कडसरी मिश्र गांव का है. यहां शौचालय के नाम सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है. यहां शौचालय पर 10 लाख से अधिक का धन तो खर्च हो गया है. लेकिन गांव के लोगों के लिए यह शौचालय बेमतलब साबित हो रहा है. बाहर से शौचालय की तस्वीर देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि अंदर के हालात कैसे होंगे. शौचालय की दीवारों पर रंगरोहन कर इस कदर टिपटॉप कर दिया गया है, जैसे इस सामुदायिक शौचालय के निर्माण में प्रधान ने अपना खून पसीना लगा दिया हो. मगर अंदर न तो टॉयलेय की शीट लगी है, न ही नल की टोटी और ना ही दरवाजे लगे हैं.

जानकारी देते सीडीओ राजेश प्रजापति

आप को बता दें, गांव में हुए सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला विकास अधिकारी से भी की है. मगर अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार भले ही अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही हो, मगर धरातल पर कई जगह ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही हैं. सरकारी धन का बंदरबांट कर जिम्मेदार अधिकारी भी कुंडली मार कर बैठ हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- खादी ग्रामोद्योग योजना: चरखा चलाकर 250 महिलाएं चला रहीं परिवार का खर्च

हालांकि सीडीओ राजेश प्रजापति से इस मामले के बारे में जब बात की गई तो, उन्होंने जांच की बात कही है. सोचने वाली बात यह भी है कि मामले में सीडीओ ने टीम का गठन तो कर दिया है, मगर आज तक टीम मौके पर जांच करने तक नहीं पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.