बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवम्बर को मुंडेरवा चीनी मिल का शुभारम्भ करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटा है. शनिवार को गन्ना मंत्री सुरेश राणा, प्रमुख सचिव गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी मुंडेरवा चीनी मिल पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा,
- मुंडेरवा चीनी मिल के लिए तीन किसान शहीद हुए थे लेकिन किसी भी सरकार ने चीनी मिल के बारे में नहीं सोचा.
- 400 करोड़ की लागत से बनी मिल का मुख्यमंत्री शुभारम्भ करने जा रहे हैं.
- 27 मेगावाट बिजली का भी मिल से उत्पादन किया जाएगा.
- मिल से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: SDM ने किया स्कूल का दौरा, बनाया जाने लगा मिड डे मील
- जब किसी क्षेत्र में नया उद्योग लगता है तो लाखों लोगों को इसका लाभ मिलता है.
- पूर्वांचल पहले चीनी का कटोरा कहा जाता था, लेकिन पहले की सरकारों ने अपनी नीतियों से चीनी मिलों को बर्बाद कर दिया.
- मुख्यमंत्री ने नई चीनी मिलों को लगा कर पूर्वांचल के विकास का रास्ता खोला है.
- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद किसानों का 76 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों का भुगतान किया गया.
- 76 हजार करोड़ का यह आंकड़ा देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है.
बस्ती की रुधौली और वाल्टरगंज चीनी मिल पर बकाया के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वाल्टरगंज मिल पर 50 करोड़ बकाया है, उसके लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. अगर किसान का एक रुपया भी बकाया है तो उसको दिलाने के लिए योगी सरकार काम कर रही है.