बस्ती: हरैया तहसील क्षेत्र में बने तपसी धाम मंदिर में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम हेलीकॉप्टर से विक्रमजोत के पचवस डिग्री कॉलेज पहुंचे. वहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से तपसी मंदिर पर गये. सर्वप्रथम सीएम योगी ने तपसी बाबा के दर्शन किए और फिर 5 फुट ऊंचे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की.
सीएम ने संतो को संबोधित किया
- सीएम योगी ने मंच पर आकर संतों को संबोधित किया.
- तपसी धाम में पवित्र मनोरमा नदी तट पर सभी जीव आज अलौकिक अनुभव कर रहे हैं.
- पवित्र ज्योतिर्लिंग की भविष्यवाणी तपसी बाबा ने बहुत पहले की थी, जो आज संपूर्ण हुई.
- तीर्थस्थलों को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने का काम सरकार कर रही है.
- एक पवित्र भूमि तपसी धाम है, जहां आज इतना पवित्र आयोजन संपन्न हुआ.
पढें- किसानों का चीनी मिलों पर अरबों बकाया, प्रशासन की चेतावनी का नहीं कोई असर
ये गिनाईं उपलब्धियां
- सीएम योगी ने कहा कि बस्ती के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो चुकी है.
- मुंडेरवा चीनी मिल में एक दिन में 50 हजार कुंटल की पेराई अक्टूबर से होने वाली है.
- बस्ती के किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिए किसी दूसरे मिल पर नहीं जाना पड़ेगा.