बस्तीः जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम दस्तक अभियान के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण का अभियान बसती से प्रारम्भ हो रहा है. जिस इंसेफ्लाइटिस महामारी ने यहां के मासूमों को 4 दशक तक अनवरत रूप से निगलने का काम किया था, उस महामारी के लिए इस अभियान का हम लोगों ने शुभारम्भ किया था.
सीएम योगी ने कहा, पहले चरण में गोरखपुर, बस्ती मण्डल के 7 जनपद इस कार्यक्रम के प्रयोग स्थल रहे. लेकिन धीरे-धीरे प्रदेश के उन 38 जनपदों जहां पर इंसेफ्लाइटिस यानी दिमागी बुखार के पीड़ित थे और व्यापक पैमाने पर मौतें होती थी, उन सभी जगहों पर व्यापक तौर पर इस अभियान को शुरू किया. सीएम योगी ने कहा कि 3 वर्षों में हम लोगों ने इंसेफ्लाइटिस को 75 प्रतिशत और मौत के आंकड़ों को 5 फीसदी तक नियंत्रित करने में सफलता पाई है. सीएम योगी ने कहा कि दिमागी बुखार जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए अभिशाप बन चुका था, वह आज उन्मूलन के अंतिम दौर में चल रहा है.
सीएम ने कहा कि ये मौसमी बीमारियां है, जो मौसम के साथ आती हैं और व्यापक नुकसान करते चली जाती हैं. जब असमय मौसम बिगड़ता है तो तमाम बीमारियां छोड़कर जाता है. ऐसे में हमें उन बीमारियों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. सीएम योगी ने कहा कि मलेरिया, डायरिया, डेंगू बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए 2017 से प्रदेश सरकार वर्ष में तीन बार इस तरह का अभियान चलाती है. अभी यह खतरा 15 नवम्बर तक बना रहेगा, इसलिए सबको सावधान रहना चाहिए. इस अभियान के जरिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, लेगों को जागरूक कर सावधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-चरखे से जोड़ दिया गया है सोलर को : सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की कोरोना महामारी ने देश और दुनिया में बहुत कुछ बदलाव लाया है. बहुत से लोगों ने कोरोना में अपने प्रियजनों को खोया है, उन के प्रति हमारी संवेदना है. ऐसे परिवारों को 50 हजार रुपये के कम्पंशेसन की कार्रवाई सरकार ने शुरू कर दी है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कार्य हुआ है, आज उस का परिणाम है कि पहली बार भारत ने किसी महामारी से बचाव के लिए एक नहीं दो-दो वैक्सीन विकसित किया है. उन्होंने कहा कि कल तक पूरे देश के अंदर 100 करोड़ लोगों को स्वदेशी वैक्सीन लग जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में भी 12 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.