ETV Bharat / state

सीएम योगी का बस्ती दौरा, कोविड कंट्रोल को लेकर परखी हकीकत - बस्ती खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती दौरे पर थे. भारी बारिश के बीच भी सीएम का दौरा जारी रहा. सीएम योगी ने इस दौरान कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम ने बच्चों के लिए बनाए गए वार्ड पीकू का भी निरीक्षण किया.

cm yogi adityanath visited in basti  cm yogi adityanath  basti news  basti today news  सीएम योगी का बस्ती दौरा  कोविड कंट्रोल को लेकर परखी हकीकत  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बस्ती खबर  बस्ती ताजा खबर
सीएम योगी का बस्ती दौरा
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:21 PM IST

बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया, तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल व कैली अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बस्ती और संतकबीरनगर के अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की. मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के सभी राज्य कोरोना को हराने के अभियान में जुड़े हैं, उन्होंने कहा कि देश में यूपी सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश है. यूपी में कोरोना के टेस्टिंग का अग्रेसिव अभियान चलाया गया. अब तक 4.80 करोड़ टेस्ट किए गए हैं, ये देश के अंदर सर्वाधिक है, हमने जीरो से अपनी कैपेसिटी को बढ़ाया है. प्रदेश में सैंपल टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं थी, उस की व्यवस्था की गई. 80 हजार कोविड के मरीजों के लिए बेड बनाए गए, जहां पर उन का इलाज हो सके.

सीएम योगी का बस्ती दौरा

लगातार कम हो रहे केस
सीएम ने कहा की पहले फेज की सफलता पूर्वक मुकाबला करने के बाद दूसरे फेज में हमारे सामने कुछ चैलेंज आए, अचानक ऑक्सीजन की ज्यादा मांग होने लगी. इसके लिए हर जनपद ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बन सके उस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. हमारे यहां मैक्सिमम 3.10 लाख एक्टिव केस हो गए थे, अब एक्टिव केस की संख्या घट कर मात्र 58 हजार रह गई है. आज यूपी में मात्र 3200 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, यानी हमने पॉजिटिव केस कम किए हैं और रिकवरी ज्यादा, इसके लिए हमने निगरानी समितियों को एक्टिव किया, जो ट्रेसिंग और टेस्टिंग कर लोगों को मेडिसिन किट दे रही है, जिससे केस लगातार कम हो रहे हैं.

तीसरी लहर को लेकर तैयारी पूरी
सीएम योगी ने कहा कि थर्ड लहर की आशंका को देखते हुए उसकी भी तैयारी की गई है. पूर्वांचल में थर्ड लहर हमारे लिए दो प्रकार से चुनौती पूर्व होगा. एक कोरोना दूसरे इंसेफेलाइटिस और इंसेफ्लाइटिस को लेकर. गोरखपुर और बस्ती मण्डल काफी संवेदनशील है. पहली जून से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में हम लोग 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने जा रहे हैं, 12 वर्ष से जिन अभिभावकों के बच्चे हैं. उन को प्रथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-up cabinet expansion: राज्यपाल से मिले सीएम योगी, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई बातचीत

कोविड प्रोटोकाल का सभी को करना होगा पालन
सीएम ने कहा कि हम इस महामारी से किसी न किसी रूप में प्रभावित हैं, इस बीमारी के खिलाफ हम सब लोगों को मिलकर अभियान चलाना पड़ेगा. कोविड प्रोटोकाल का हम सभी को पालन करना होगा. मास्क और दो गज की दूरी कोविड से बचने का उत्तम उपाय है. इसका पालन हम सभी को करना चाहिए. टेस्ट से लोग भागें न गांव-गांव में टीमें जा रही है, टेस्ट उनको सुरक्षा प्रदान करने लिए घर तक उपलब्ध कराया जा रहा है. डब्लूएचओ ने यूपी के इस अभियान की सराहना भी की. इस लिए टेस्ट से हम को भागना नहीं चाहिए, वैक्सीन से भागें नहीं बारी आने पर अवश्य लगवाएं ये हमारा सुरक्षा कवच है.

बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया, तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल व कैली अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बस्ती और संतकबीरनगर के अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की. मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के सभी राज्य कोरोना को हराने के अभियान में जुड़े हैं, उन्होंने कहा कि देश में यूपी सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश है. यूपी में कोरोना के टेस्टिंग का अग्रेसिव अभियान चलाया गया. अब तक 4.80 करोड़ टेस्ट किए गए हैं, ये देश के अंदर सर्वाधिक है, हमने जीरो से अपनी कैपेसिटी को बढ़ाया है. प्रदेश में सैंपल टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं थी, उस की व्यवस्था की गई. 80 हजार कोविड के मरीजों के लिए बेड बनाए गए, जहां पर उन का इलाज हो सके.

सीएम योगी का बस्ती दौरा

लगातार कम हो रहे केस
सीएम ने कहा की पहले फेज की सफलता पूर्वक मुकाबला करने के बाद दूसरे फेज में हमारे सामने कुछ चैलेंज आए, अचानक ऑक्सीजन की ज्यादा मांग होने लगी. इसके लिए हर जनपद ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बन सके उस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. हमारे यहां मैक्सिमम 3.10 लाख एक्टिव केस हो गए थे, अब एक्टिव केस की संख्या घट कर मात्र 58 हजार रह गई है. आज यूपी में मात्र 3200 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, यानी हमने पॉजिटिव केस कम किए हैं और रिकवरी ज्यादा, इसके लिए हमने निगरानी समितियों को एक्टिव किया, जो ट्रेसिंग और टेस्टिंग कर लोगों को मेडिसिन किट दे रही है, जिससे केस लगातार कम हो रहे हैं.

तीसरी लहर को लेकर तैयारी पूरी
सीएम योगी ने कहा कि थर्ड लहर की आशंका को देखते हुए उसकी भी तैयारी की गई है. पूर्वांचल में थर्ड लहर हमारे लिए दो प्रकार से चुनौती पूर्व होगा. एक कोरोना दूसरे इंसेफेलाइटिस और इंसेफ्लाइटिस को लेकर. गोरखपुर और बस्ती मण्डल काफी संवेदनशील है. पहली जून से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में हम लोग 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने जा रहे हैं, 12 वर्ष से जिन अभिभावकों के बच्चे हैं. उन को प्रथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-up cabinet expansion: राज्यपाल से मिले सीएम योगी, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई बातचीत

कोविड प्रोटोकाल का सभी को करना होगा पालन
सीएम ने कहा कि हम इस महामारी से किसी न किसी रूप में प्रभावित हैं, इस बीमारी के खिलाफ हम सब लोगों को मिलकर अभियान चलाना पड़ेगा. कोविड प्रोटोकाल का हम सभी को पालन करना होगा. मास्क और दो गज की दूरी कोविड से बचने का उत्तम उपाय है. इसका पालन हम सभी को करना चाहिए. टेस्ट से लोग भागें न गांव-गांव में टीमें जा रही है, टेस्ट उनको सुरक्षा प्रदान करने लिए घर तक उपलब्ध कराया जा रहा है. डब्लूएचओ ने यूपी के इस अभियान की सराहना भी की. इस लिए टेस्ट से हम को भागना नहीं चाहिए, वैक्सीन से भागें नहीं बारी आने पर अवश्य लगवाएं ये हमारा सुरक्षा कवच है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.