बस्ती: सीएम योगी ने बुधवार को जनपद में चुनावी रैली को संबोधित किया. जिले के नगर क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोला.
योगी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर बोला हमला
⦁ सीएम योगी ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया और देश के सम्मान को घटाया. देश में भ्रष्टाचार के कारण नक्सलवाद और आतंकवाद बढ़ा.
⦁ वहीं सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 बार सपा-बसपा की सरकार बनने के बाद जाति का जहर बोते रहे. उन्होंने कहा कि यह लोग देश के लिए जहर हैं, और मोदी जी इन सबके लिए कहर हैं.
⦁ सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, जो भी पात्र था उसे सारी योजनाएं मिलीं. भाजपा सरकार का एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास.
⦁ योगी आदित्यनाथ ने यूपीए शासन काल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले का जिक्र भी किया.
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने शिरकत की थी और सरकार का पूरा आयोजन शान्तिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ. जनपद में सीएम योगी की जनसभा में सभी विधायक समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.