बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
दरअसल, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी स्थित शेखपुरा गांव में दो पक्ष के बीच जमीन कब्जाने को लेकर विवाद चला आ रहा था. शनिवार को किसी बात पर फिर से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए. इनमें से एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर में घुसकर बुरी तरीके से लोगों की पिटाई कर दी. आरोप है कि विवाद के दौरान लड़कियों के साथ बुरी नीयत से गलत हरकत की गई. किसी तरीके से पीड़ित पक्ष के लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए.
पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया कि विपक्षी चाहते हैं कि उन्हें इतना प्रताड़ित किया जाए कि उन्हें गांव छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़े. इसी वजह से दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके परिवार पर जमकर कहर बरपाया. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि दबंगों के सामने जो भी आया, उसे जमकर लाठी-डंडों से पीटा.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसको लेकर पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों तरफ से कार्रवाई करते हुए 151 में चालान कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि दो पक्षों के बीच घटना कोई सांप्रदायिक रंग न ले पाए.