बस्ती: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक 2020 (Olympic Games) का घमासान जापान की राजधानी टोक्यो में जारी है. भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए देश में लोग चियर कर रहे हैं. इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने टोक्यो ओलंपिक में भागेदारी कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए 'चीयर फॉर इंडिया' अभियान (cheers for india campaign) की शुरुआत की है.
बस्ती में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने मेडल जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. ऐसे खिलाड़ी का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का देशवासी उत्साहवर्धन करेंगे. यह सबका नैतिक धर्म है. अभिनव उपाध्याय ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. निश्चित रूप से वे देश का मान बढाएंगे. शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 202 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस तरह देश को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलिंपिक मेडल मिला है. इससे पहले भारोत्तोलन में भारत को सन 2000 में मेडल मिला था.
इसे भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक :10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में चूके दीपक कुमार
दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को पूरे देश में 'बी लाइक एन ओलंपिक' अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में नियमित 16 दिनों तक प्रत्येक युवा को अपना टास्क चुनकर खिलाड़ियों को चियर्स करना होगा. इसी क्रम में पूरे देश के ऐसे युवा जो खेल के विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखते हैं वो रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी ओर से किए गए कार्यों को पोस्ट करके लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे. इस अभियान से पूरे देश के ऐसे युवा जो खेल के विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखते हैं, उनमें खेल के प्रति और अत्यधिक आत्मविश्वास पैदा होगा. बस्ती में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्र कार्यक्रम को गति देंगे.